फास्ट चेक
दिल्ली के स्कूली बच्चों का स्क्रिप्टेड वीडियो असल मानकर फिर से हुआ वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो एक स्क्रिप्टेड ड्रामा वीडियो का हिस्सा है, जिसे मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है.
Claim
"दिल्ली की गलियों में रोमांस करते दिखे स्कूली बच्चे"
FactCheck
बूम पहले भी वायरल वीडियो की पड़ताल कर चुका है. तब हमें अपनी जांच में यह वीडियो "अंकित जतुसकरण" नाम के फ़ेसबुक पेज पर मिला था. फ़ेसबुक पेज पर इस वीडियो का लंबा वर्जन मौजूद था, जो करीब 5 मिनट 39 सेकेंड का था. वीडियो के शुरूआती हिस्से में ही अंग्रेज़ी में लिखा एक डिस्क्लेमर भी मौजूद था, जिनके अनुसार यह वीडियो केवल मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया था. इतना ही नहीं हमें इस फ़ेसबुक पेज पर कई और स्क्रिप्टेड एवं प्रैंक वीडियो भी मिले थे. साथ ही हमने यह भी पाया था कि वायरल वीडियो के लंबे वर्जन में दिखे कलाकार इस पेज पर मौजूद अन्य वीडियो में भी दिखे थे.
Claim : वायरल वीडियो दिल्ली में स्कूली बच्चों के रोमांस का है
Claimed By : Facebook Users
Fact Check : False