फास्ट चेक
वाराणसी में पुल टूटने का पुराना वीडियो दिल्ली के साईं बाबा मंदिर का बताकर वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो वाराणसी में 2018 में टूटे फ्लाईओवर का है.
Claim
दिल्ली में बन रहा साईं बाबा के मंदिर का एक हिस्सा टूटा
Fact
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो 2018 का और वाराणसी से है, दिल्ली से इसका कोई संबंध नहीं है. बूम इससे पहले भी इसका फ़ैक्ट चेक कर चुका है तब यह वीडियो एक बार हैदराबाद में दूसरी बार मुंबई के ठाणे में फ्लाईओवर टूटने के दावे से वायरल था. एबीपी न्यूज़ की 15 मई 2018 की रिपोर्ट के अनुसार, वाराणसी रेलवे स्टेशन के पास निर्माणाधीन पुल के दो खंबे (पिलर) धराशायी हो गए जिसके कारण 19 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग घायल हो गए थे. यूपी पुल निगम के सात इंजीनियर और ठेकेदार समेत आठ लोगों को इस मामले में यूपी क्राइम ब्रांच ने गिरफ़्तार किया था
Claim : दिल्ली में बन रहा साईं बाबा के मंदिर का एक हिस्सा टूटा
Claimed By : Instagram Post
Fact Check : Misleading