हिंदू लड़कियों को किडनैप कर अरब में बेचने के दावे वाला वीडियो स्क्रिप्टेड है
बूम ने पाया कि यह वीडियो फरवरी 2023 में नवीन जांगड़ा नाम के एक कंटेंट क्रिएटर ने बनाया था. वीडियो में एक डिस्क्लेमर देकर भी बताया गया कि यह मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया था.

Claim
सोशल मीडिया पर एक स्क्रिप्टेड वीडियो इस दावे से वायरल है कि दिल्ली में एक मुस्लिम युवक ने दिल्ली के ही एक घर से 3 लड़कियों को उठा लिया. दावा है कि एक खास समुदाय के लोग दिल्ली में विदेशी कॉल सेंटर में जॉब दिलाने के नाम पर कुछ हिंदू लड़कियों और महिलाओं को बुलाते हैं और उन सभी को अरब देशों में बेच देते हैं.
एक फेसबुक यूजर ने इस वीडियो (आर्काइव लिंक) को शेयर करते हुए लिखा, ‘दिल्ली में विदेशी कॉल सेंटर में जॉब दिलाने के नाम पर कुछ तथाकथित लोग जो खुद एक खास समुदाय से ताल्लुक रखते हैं, जॉब कंसल्टेंसी एजेंसी चला रहे हैं, जिसमें वे नौकरी के बहाने सिर्फ हिंदू लड़कियों और महिलाओं को बुलाते हैं और उन सभी को अरब देशों में बेच देते हैं. आजकल हिंदू समाज की लड़कियों पर पश्चिमी संस्कृति का नशा चढ़ा हुआ है, इसलिए आज दिल्ली में एक संस्कारी युवक ने दिल्ली के ही एक घर से 3 लड़कियों को उठा लिया, देखिए सबकी क्या हालत है.’
FactCheck
बूम ने दावे की पड़ताल की तो पाया कि वायरल वीडियो में एक डिस्क्लेमर था, जिसमें बताया गया कि यह वीडियो मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है.
वीडियो के इसी कीफ्रेम को गूगल पर रिवर्स इमेज से सर्च करने पर हमें नवीन जांगड़ा नाम के एक यूट्यूब चैनल पर यह वीडियो (आर्काइव लिंक) मिला. यह वीडियो 12 फरवरी 2023 को शेयर किया गया था. इसमें भी यही डिस्क्लेमर दिया गया था कि मनोरंजन के उद्देश्य से बनाया गया है. नवीन जांगड़ा के यूट्यूब चैनल पर उनके अभिनय के ऐसे कई वीडियो हैं.
इंस्टाग्राम पर वह खुद को एक वीडियो क्रिएटर बताते हैं और उन्होंने कई बॉलीवुड अभिनेताओं के साथ तस्वीरें भी शेयर की हैं. यह वीडियो इससे पहले दिसंबर 2024 में भी इस गलत दावे से वायरल हुआ था कि हिंदू महिलाओं को किडनैप कर उनकी हत्या करके उनके शरीर के अंगों को बेचा जा रहा है. तब बूम ने इसका फैक्ट चेक किया था, पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें -