फास्ट चेक
पुरानी तस्वीर फिर वायरल, इस बार बलात्कार के फ़र्ज़ी दावे के साथ
बूम ने पहले भी इस तस्वीर से जुड़े फ़र्ज़ी दावों को ख़ारिज किया है |
Claim
"भारत का यह लड़का जिसकी बहन के साथ बलात्कार हुआ था और उसने बलात्कारी के सिर को काट दिया और उसे पुलिस स्टेशन ले आया। शायद हमें उसके जैसे और पुरुषों की जरूरत है।"
Fact
बूम ने पहले भी इस तस्वीर को फ़ैक्ट चेक किया है | घटना कर्नाटक के मांड्या ज़िले की है जहाँ दो दोस्तों के बीच लड़ाई हुई थी | इसमें बलात्कार जैसा कोई मामला नहीं था | दोषी व्यक्ति का नाम पशुपति है जिसनें अपने ही दोस्त, गिरीश, का सर धड़ से अलग कर दिया था क्योंकि गिरीश ने पशुपति की माँ के बारे में अपशब्द कहे थे, ऐसा बूम को मांड्या पुलिस ने बताया था | पुलिस ने यह भी साफ़ किया था की इस मामले में कोई साम्प्रदायिक कोण नहीं है | पूरी रिपोर्ट पढ़ने के लिए लिंक पर क्लिक करें |
Claim : बहन के बलात्कार का बदला भाई ने दोषी का सर काट कर लिया |
Claimed By : Social media
Fact Check : False