PM मोदी की तारीफ वाला CPM नेता सुभाषिनी अली का फर्जी वीडियो फिर से वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो सुभाषिनी अली का नहीं है. उन्होंने अपने एक्स अकाउंट पर भी वायरल दावे का खंडन किया है.
Claim
भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी (CPM) की नेता सुभाषिनी अली के दावे से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, जिसमें वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ और कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ बोलती हुई नजर आ रही हैं.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक यूजर ने वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'भाजपा की कट्टर दुश्मन मानी जाने वाली मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (CPM) की नेत्री सुभाषिनी अली ने राहुल गांधी और नरेंद्र मोदी जी के बारे में जो कुछ बोला है और बताया है, आप सुनेंगे तो दंग रह जाएंगे.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल दावा फर्जी है. वीडियो में दिख रही महिला भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी-मार्क्सवादी (CPM) की नेता सुभाषिनी अली नहीं हैं. इस वीडियो का फैक्ट चेक बूम मई 2024 में भी कर चुका है. हमने जब वायरल दावे की जांच के लिए सुभाषिनी अली का एक्स अकाउंट चेक किया तो हमें 3 मई 2024 का उनका एक पोस्ट मिला. इस पोस्ट में उन्होंने वायरल वीडियो के साथ किए जा रहे दावे का खंडन किया है. सुभाषिनी अली ने इसी वीडियो को शेयर करने वाले एक यूजर को कोट के साथ रीपोस्ट करते हुए लिखा, 'यह नकली है. यह मैं नहीं हूं, न ही मेरी आवाज है और न ही मेरे विचार हैं. यह दिवालिया और बेईमान लोगों का काम है.' इसके अलावा उन्होंने एक और पोस्ट को कोट करते हुए लिखा, 'मेरे नाम से बनाया गया यह वीडियो फर्जी है. यह मैं नहीं हूं. यह न ही मेरी आवाज है और न ही मेरे विचार. भारतीय चुनाव आयोग और पुलिस को सूचना दे दी है. देखते हैं वे क्या करते हैं.' पूरी रिपोर्ट यहां नीचे पढ़ें.