फास्ट चेक
रोड पर बिखरे फलों की पुरानी तस्वीर भ्रामक दावों के साथ फिर वायरल
सोशल मीडिया पर दावा है कि, "दारू की दुकान इसलिए #खुली रहेंगी क्योंकि उससे सरकार चलती है. सब्ज़ी की दुकान इसलिए #बंद रहेगी क्योंकि उससे परिवार चलते हैं."
Claim
"दारू की दुकान इसलिए #खुली रहेंगी क्योंकि उससे सरकार चलती है. सब्ज़ी की दुकान इसलिए #बंद रहेगी क्योंकि उससे परिवार चलते हैं."
FactCheck
बूम ने इस तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च किया और पाया कि तस्वीर मई 2020 की है. इसे कई ट्विटर युज़र्स हाल में वायरल दावों के साथ ही शेयर कर रहे थे. इसका कोविड-19 की दूसरी लहर या वर्तमान की स्थिति से कोई संबंध नहीं है. बूम ने इसपर पहले भी फ़ैक्ट चेक लिखा है. नीचे पढ़ें.
Claim : \"दारू की दुकान इसलिए #खुली रहेंगी क्योंकि उससे सरकार चलती है. सब्ज़ी की दुकान इसलिए #बंद रहेगी क्योंकि उससे परिवार चलते हैं.\"
Claimed By : Social media
Fact Check : Misleading