दाऊद इब्राहिम के साथ नज़र आ रही महिला कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत नहीं हैं
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर में नज़र आ रही महिला पत्रकार शीला भट्ट हैं. कांग्रेस से इसका कोई सम्बन्ध नहीं है.
Claim
1987 कि इस तस्वीर में दाऊद के साथ में दिखाई दे रही इस महिला का नाम सुप्रिया श्रीनेत है.
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर के साथ किया जा रहा दावा ग़लत है. वायरल तस्वीर में नज़र आ रही महिला कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत नहीं बल्कि पत्रकार शीला भट्ट हैं. बूम इससे पहले जून 2023 में इस तस्वीर को फ़ैक्ट चेक कर चुका है. उस वक्त भी यह तस्वीर इसी दावे से वायरल थी. बूम ने पड़ताल में पाया कि पत्रकार शीला भट्ट ने 24 जून 2023 को यह तस्वीर ट्वीट करते हुए लिखा था 'पर्ल बिल्डिंग, दुबई 1987 में दाऊद इब्राहिम का इंटरव्यू करते हुए'. दरअसल उस वक्त एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक ट्रेंड चल रहा था जिसमें लोग अपने काम के दौरान की तस्वीर पोस्ट कर रहे थे. इसी के चलते पत्रकार शीला भट्ट ने यह तस्वीर पोस्ट की थी. एक्स पर इस तस्वीर के बारे में बताते हुए शीला भट्ट ने कहा- "दाऊद इब्राहिम का यह इंटरव्यू दो मैगज़ीन 'अभियान' जिसे मैंने और मेरे दिवंगत पति कांति भट्ट द्वारा स्थापित किया गया था और 'द इलस्ट्रेटेड वीकली' में 1987 में प्रकाशित हुआ था." साथ ही उन्होंने बताया कि दाऊद की सभी तस्वीरें उनके द्वारा ली गई थीं. इससे स्पष्ट होता है कि वायरल तस्वीर का कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत से कोई सम्बन्ध नहीं है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें