फास्ट चेक
बेड पर पैर रखकर मरीज़ से बात कर रहे आईएएस अधिकारी की पुरानी तस्वीर वायरल
वायरल हो रही तस्वीर तक़रीबन छह साल पुरानी है.
Claim
गनीमत है कि अभी ट्रेनी हैं वरना जूता मरीज के सिर पर भी रख सकते थे साहब जी।
Fact
बूम पहले भी इस तस्वीर की जांच कर चुका है. तब जांच में यह पाया गया था कि तस्वीर साल 2016 की है जब छत्तीसगढ़ के रामानुजगंज अनुमंडल के तत्कालीन एसडीएम व 2013 बैच के आईएएस अधिकारी जगदीश सोनकर अपने क्षेत्र के एक अस्पताल का दौरा करने गए थे. उसी दौरान वे एक महिला मरीज़ के बेड पर पैर रखकर उनसे बातचीत कर रहे थे. सोशल मीडिया पर जगदीश सोनकर की यह फ़ोटो वायरल होने के बाद उनके व्यवहार की ख़ूब आलोचना हुई थी. आईएएस एसोसिएशन ने भी इसकी निंदा की थी. चौतरफ़ा आलोचनाओं से घिरने के बाद जगदीश सोनकर ने अपने फ़ेसबुक अकाउंट पर इस व्यवहार को लेकर एक माफ़ीनामा भी लिखा था. यह फ़ोटो कई कई अलग अलग मौकों पर भी फ़र्जी दावों के साथ वायरल होती रही है.
Claim : गनीमत है कि अभी ट्रेनी हैं वरना जूता मरीज के सिर पर भी रख सकते थे साहब जी।
Claimed By : Social Media Users
Fact Check : False