फास्ट चेक
बाज़ार में युवक की पिटाई का वीडियो फ़र्ज़ी सांप्रदायिक दावे से वायरल
बूम ने पाया वायरल वीडियो जनवरी 2020 का अंबाला शहर से है जिसमें आरोपी हिन्दू समुदाय से था.
Claim
बाजार में एक मुस्लिम युवक ने हिंदू महिला से की छेड़छाड़.
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो जनवरी 2020 का है और उसके साथ किया जा रहा सांप्रदायिक दावा फ़र्ज़ी है. दैनिक भास्कर की उस वक़्त की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यह मामला अंबाला शहर के जैन बाज़ार का है. आरोपी पवन कुमार स्कूल के बाहर बैठकर छात्राओं पर अश्लील टिप्पणियां करता था और अपने प्राइवेट पार्ट्स भी दिखाता था. छात्राओं के परिजनों को जब इसकी ख़बर लगी तो उन्होंने आरोपी को पीट दिया. इस मामले पर अंबाला पुलिस ने बूम को बताया था कि मामले में किसी तरह का कोई सांप्रदायिक ऐंगल नहीं है, आरोपी हिन्दू समुदाय से है और उसपर पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है. पूरी स्टोरी नीचे पढ़ें
Claim : बाजार में एक मुस्लिम युवक ने हिंदू महिला से की छेड़छाड़
Claimed By : Twitter Posts
Fact Check : False