पाकिस्तान का पुराना वीडियो बीजेपी सांसद से जोड़कर वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि डांस कर रहे व्यक्ति पाकिस्तान के दक्षिण पंजाब के मशहूर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ज़फ़र इकबाल हैं. भारत से वीडियो का कोई सम्बन्ध नहीं है.
Claim
थकान दूर करते हुए जालोर-सिरोही BJP सांसद 'देवजी पटेल जी...
Fact
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो के साथ किया जा रहा दावा पूरी तरह ग़लत है. वीडियो में युवती के साथ डांस कर रहा व्यक्ति बीजेपी के सांसद नहीं बल्कि पाकिस्तान के दक्षिण पंजाब का एक डॉक्टर है. बूम इससे पहले भी इस वीडियो को फ़ैक्ट चेक कर चुका है. उस वक्त भी यह इसी दावे से वायरल था. तात्कालिक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह वीडियो पाकिस्तान का है और युवती के साथ डांस कर रहे व्यक्ति की पहचान पाकिस्तान के दक्षिण पंजाब के मशहूर नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ज़फ़र इकबाल के रूप में की गई. 02 फ़रवरी 2020 की मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, दक्षिण पंजाब के खानेवाल ज़िले की कबीरवाला तहसील के जाने-माने नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ. ज़फ़र इक़बाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया, जिसमें वह महिला के साथ डांस करने में व्यस्त हैं, जबकि डॉक्टर और महिला के साथ ही अस्पताल के अन्य कर्मचारी भी नशे में धुत नज़र आ आ रहे हैं. वीडियो में दिख रहे व्यक्ति को बीजेपी सांसद बताकर शेयर करने को लेकर जून 2022 में जालोर पुलिस ने दो व्यक्तियों को भी गिरफ़्तार किया था. पूरी स्टोरी पढ़ें