फास्ट चेक
नहीं, वीडियो में 'बेशरम रंग' गाने पर थिरकता शख़्स बिलावल भुट्टो नहीं है
बूम ने पाया कि वीडियो में ‘बेशरम रंग’ गाने पर डांस करते हुए दिखने वाले शख़्स कराची की एक यूनिवसिर्टी के छात्र मेहरोज़ बेग़ हैं.
Listen to this Article
Claim
“बिलावल भुट्टो जरदारी गोवा में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में बेशरम रंग पर प्रस्तुति देंगे.”
FactCheck
बूम पहले भी इस वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. तब, हमारी जांच में सामने आया था कि वीडियो में डांस करते हुए दिखने वाला शख़्स पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो ज़रदारी नहीं, बल्कि कराची स्थित एक यूनिवर्सिटी का छात्र मेहरोज़ बेग़ है. बूम से बात करते हुए मेहरोज़ ने ख़ुद इस बात की पुष्टि की कि यह उनका वीडियो है. गौरतलब है कि गोवा में आयोजित शंघाई सहयोग संगठन (SCO) के विदेश मंत्रियों की बैठक में हिस्सा लेने के लिए पाक विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो भारत पहुंचे हैं. वह पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व करेंगे. इसी पृष्ठभूमि में असंबंधित वीडियो को ग़लत दावे से शेयर किया गया है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें
Claim : बिलावल भुट्टो जरदारी गोवा में शंघाई सहयोग संगठन शिखर सम्मेलन में बेशरम रंग पर प्रस्तुति देंगे.
Claimed By : Facebook, Twitter Users
Fact Check : False