भगत सिंह की बहन परकाश कौर की मृत्यु 2014 में हुई है, हाल में नहीं
बूम ने वायरल तस्वीर के साथ गलत दावे को पहले भी खारिज किया था
Claim
"भगत सिंह की छोटी बहन प्रकाश कौर 96 वर्ष की आयु में आज हमारे बीच नहीं रही । किसी भी नेता - राजनेता ने शोक नहीं बताया लेकिन आप सभी देश | भक्त अवश्य श्रद्धांजलि अर्पित करें । दिल से नमन है वीर भाई की वीरांगना बहन को"
FactCheck
बूम ने पहले भी इस दावे को खारिज किया था | भगत सिंह (Bhagat Singh) की अंतिम जीवित बहन (sister) परकाश कौर (Parkash Kaur) का निधन (death) छह साल पहले टोरंटो, कनाडा, में हुआ था | बूम ने अपनी पड़ताल में पाया था कि अव्वल तो बीबी परकाश कौर की मृत्यु हाल ही में नहीं बल्कि छह साल पूर्व वर्ष 2014 में हुई थी और तस्वीर में दिख रही महिला परकाश कौर ही हैं, इस बात का कोई ठोस प्रमाण नहीं है | हमने ऐसी ही मिलती जुलती एक तस्वीर को भी 2014 से इंटरनेट पर वायरल पाया | इसके अलावा परकाश कौर अपनी मृत्यु के वक़्त 94 वर्ष की थीं ना की 96 वर्ष की, हिंदुस्तान टाइम्स कि रिपोर्ट के मुताबिक़ | पूरा लेख पढ़ने के लिए नीचे क्लीक करें |