फास्ट चेक
भगत सिंह की बहन से जुड़ी पुरानी फ़र्ज़ी खबर वायरल
दावा है कि परकाश कौर का निधन हाल ही में हुआ है |
Claim
भगत सिंह की छोटी बहन प्रकाश कौर 96 वर्ष की आयु में आज हमारे बीच नहीं रही । किसी भी नेता - राजनेता ने शोक नहीं बताया लेकिन आप सभी देश | भक्त अवश्य श्रद्धांजलि अर्पित करें । दिल से नमन है वीर भाई की वीरांगना बहन को
Fact
वायरल हो रहा दावा फ़र्ज़ी है । भारतीय स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह की अंतिम जीवित बहन परकाश कौर का निधन 2014 में टोरंटो, कनाडा, में हुआ था हाल में नहीं। इसपर कई रिपोर्ट्स मौजूद हैं । मृत्यु के वक़्त उनकी उम्र भी 94 वर्ष थी न कि 96 वर्ष जैसा की वायरल पोस्ट में दावा किया गया है । वायरल तस्वीर से मिलती जुलती एक तस्वीर भी हमें इंटरनेट पर 2014 से ही वायरल मिली । हालांकि वायरल तस्वीर परकाश कौर की ही है, इसका कोई ठोस प्रमाण नहीं है । बूम ने इस दावे को पहले भी ख़ारिज़ किया है । पूरा लेख नीचे पढ़ें ।
Claim : भगत सिंह की छोटी बहन प्रकाश कौर 96 वर्ष की आयु में आज हमारे बीच नहीं रही ।
Claimed By : Facebook posts
Fact Check : False