फास्ट चेक
बंगाल के रूप में शेयर की गई यह तस्वीर असल में पंजाब से है
बूम पहले भी इस तस्वीर के साथ किये गए दावे का खंडन कर चुका है, जब इसे दिल्ली और बनारस से जोड़कर शेयर किया गया था.
Claim
"स्पिरिट ऑफ़ बंगाली" #बंगाली
Fact
बूम पहले भी इस पानी से लबालब सड़क पर कुर्सियां डालकर चाय का आनंद लेते एक परिवार की तस्वीर के साथ किये गए दावे का खंडन कर चुका है, जब इसे दिल्ली और बनारस से जोड़कर शेयर किया गया था. हमने अपनी जांच के दौरान पाया कि वायरल तस्वीर असल में क़रीब पांच साल पुरानी है और इसका संबंध बंगाल से नहीं बल्कि पंजाब के मानसा से है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.
Claim : तस्वीर बंगाल से है
Claimed By : Facebook Page of Brahmaji
Fact Check : False