बांग्लादेश में टोल प्लाजा पर तोड़फोड़ की घटना गलत दावे से फिर से वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो बांग्लादेश की राजधानी ढाका स्थित कुरील टोल प्लाजा पर हुई तोड़फोड़ की घटना का है.

Claim
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बांग्लादेश के एक टोल प्लाजा पर तोड़-फोड़ का वीडियो गलत सांप्रदायिक दावे से वायरल है. @KreatelyMedia एक्स हैंडल से इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा गया है,'क्या देश के डरे और सताए हुए शांतिदूतो से अब Toll Tax लिया जाएगा?' आर्काइव लिंक
FactCheck
वीडियो को रिवर्स इमेज सर्च करने पर हमें यह पूरा वीडियो बांग्लादेशी यूट्यूब चैनल पर मिला, जिसके डिसक्रिप्शन में बताया गया है कि यह वीडियो बांग्लादेश की राजधानी ढाका के एलिवेटेड एक्सप्रेसवे पर स्थित कुरील टोल प्लाजा का है.
घटना से संबंधित मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, एलिवेटेड एक्सप्रेसवे पर मोटरसाइकिल, तिपहिया वाहन, एक्सपायर्ड वाहन, खुले ट्रक और अधिक वजन वाले वाहनों को चलाने की अनुमति नहीं है.
इसी बात को लेकर टोल प्लाजा कर्मियों एवं पिकअप सवारों के बीच बहस हुई और पिकअप सवार लोगों ने टोल प्लाजा पर तोड़-फोड़ कर दी. यह वीडियो सितंबर 2024 में भी सांप्रदायिक दावों के साथ वायरल हुआ था, तब भी बूम ने इसका फैक्ट चेक किया था.
पूरी खबर पढ़ने के लिए क्लिक करें