फास्ट चेक
हरियाणा हिंसा से जोड़कर वायरल यह वीडियो बांग्लादेश की पुरानी घटना का है
बूम ने जांच में पाया कि यह वीडियो बांग्लादेश में कई साल पहले आवामी लीग के एक नेता के मर्डर में शामिल रहे युवक की पीट-पीट कर हत्या किए जाने का है
Claim
भीड़ द्वारा एक शख्स को बर्बर तरीके से पीटे जाने का वीडियो हरियाणा हिंसा से जोड़कर वायरल है. वायरल वीडियो के साथ मौजूद कैप्शन में लिखा हुआ है, “मेवात पर नहीं जागे तो एक दिन तुम्हारा भी अंत ऐसा ही होने वाला है”.
FactCheck
बूम पहले भी इस वीडियो की पड़ताल कर चुका है, तब हमें अपनी जांच में इससे जुड़ी रिपोर्ट बांग्लादेशी न्यूज़ आउटलेट्स की वेबसाइट पर मिली थी. न्यूज़ रिपोर्ट में दी गई जानकारी के अनुसार, साल 2016 में बांग्लादेश के कूमिला में आवामी लीग के नेता मोनिर हुसैन की हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद कुछ अज्ञात लोगों की भीड़ ने दौड़कंडी उपजिला में मोनिर हुसैन की हत्या में शामिल रहे 28 वर्षीय अबू सैयद की पीट-पीट कर हत्या कर दी थी. वहीं दूसरा आरोपी 35वर्षीय मोहम्मद अली गंभीर रूप से घायल हो गया था.
Claim : बर्बर तरीके से एक शख्स को पीटे जाने का यह वीडियो हरियाणा के मेवात में भड़की हिंसा के दौरान का है.
Claimed By : Verified Twitter users
Fact Check : False