बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या के दावे से हाथरस भगदड़ का वीडियो वायरल
बूम ने जांच में पाया कि वायरल वीडियो यूपी के हाथरस का है. जुलाई 2024 में नारायण साकार हरि के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में लगभग 123 लोगों की मौत हो गई थी.
Claim
सोशल मीडिया पर किसी अस्पताल के परिसर में पड़ी लाशों का एक वीडियो वायरल है. यूजर्स इस वीडियो को लेकर सांप्रदायिक दावा कर रहे हैं कि बांग्लादेश में हिंदू महिलाओं के साथ रेप कर उनकी हत्या कर दी जा रही है. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर ने वीडियो (आर्काइव लिंक) शेयर करते हुए लिखा, 'बांग्लादेश में 1 साल से लेकर 70 वर्ष तक कि आयु कि औरतों पर भी 20-20 मुसलमानों ने बलात्कार किया और बाद में उन्हें मारकर फेंक दिया. क्या आपको इन बेबस, बदनसीब, लाचार औरतों में अपनी माता, बहन, बेटी नहीं दिखती? क्या आपका खून सूख गया है? क्या आपका खून पानी हो गया है?'
FactCheck
बूम ने अपने फैक्ट चेक में पाया कि यह वायरल सांप्रदायिक दावा गलत है. यह वीडियो उत्तर प्रदेश के हाथरस का है. हाथरस में 2 जुलाई 2024 को नारायण साकार हरि के सत्संग के दौरान मची भगदड़ में लगभग 123 लोगों की मौत हो गई थी.
बूम ने इससे पहले भी इस वीडियो का फैक्ट चेक किया है. तब हमें रिवर्स इमेज सर्च से हाथरस के दावे के साथ वायरल वीडियो के पोस्ट मिले. इसके बाद गूगल पर सर्च करने पर हाथरस भगदड़ की रिपोर्ट मिलीं. एबीपी न्यूज, दैनिक भास्कर और इंडिया टुडे की रिपोर्ट में बताया गया कि हाथरस में एक सत्संग में मची भगदड़ में महिलाओं और बच्चों समेत कई लोगों की मौत हो गई. यह आयोजन स्वयंभू संत नारायण साकार हरि उर्फ भोले बाबा द्वारा किया गया था.
इन रिपोर्ट में वायरल वीडियो से मिलते-जुलते घटना के विजुअल्स भी देखे जा सकते हैं. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें-