फास्ट चेक
काशी विश्वनाथ कॉरिडोर की तस्वीर राममंदिर के नाम पर फिर वायरल
बूम ने पहले भी इन वायरल दावों को ख़ारिज किया है. अयोध्या में राम मंदिर अभी निर्माणाधीन है.
Claim
"अयोध्या प्रभु श्री राम जी की मंदिर निर्माण की पहली तस्वीर है! भक्तों अगर ख़ुशी हुई,तो एक बार सच्चे मन से 10k जय श्री राम बोल दो !!"
Fact
बूम ने पाया कि वायरल हो रही इन तस्वीरों का अयोध्या के राम मंदिर से कोई सम्बन्ध नहीं है. यह काशी विश्वनाथ मंदिर कॉरिडोर को दर्शाती हैं. बूम ने राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट के सदस्य डॉ अनिल मिश्र से नवंबर 2020 में संपर्क किया था. जिन्होंने बताया कि "राम मंदिर निर्माण का काम तो चल रहा है लेकिन अभी बस निर्माण स्थल पर नींव खोदने का काम शुरू हुआ है।" इसके अलावा हमनें वायरल तस्वीरों को कई न्यूज़ रिपोर्ट्स में प्रकाशित पाया जहां इन्हें काशीविश्वनाथ कॉरिडोर का बताया गया है. बूम ने इस दावे का खंडन पहले भी किया है. पूरा लेख नीचे पढ़ें.
Claim : अयोध्या प्रभु श्री राम जी की मंदिर निर्माण की पहली तस्वीर है!
Claimed By : Facebook posts
Fact Check : False