फ़ास्ट चेक
केजरीवाल के भाषण का एडिटेड वीडियो गुजरातियों को धमकाने के दावे से वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि अरविंद केजरीवाल 2016 में सूरत की एक जनसभा में अमित शाह की आलोचना करते हुए ये बातें कह रहे थे.

Claim
गुजरात वालों मेरा जो बिगाड़ सकते हो बिगाड़ लो यह तो चुनाव से पहले ही धमकी देने लग गया...!
Fact
इस साल के अंत में होने वाले गुजरात विधानसभा चुनाव से पहले दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है, जिसे इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा है कि वे चुनाव से पहले गुजरात के लोगों को धमका रहे हैं. हालांकि बूम पहले भी कई बार वायरल दावे की पड़ताल कर चुका है, तब हमने अपनी जांच में यह पाया था कि केजरीवाल 2016 में सूरत की एक सभा में मौजूदा केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की आलोचना करते हुए ये बातें कह रहे थे. अरविंद केजरीवाल कह रहे थे कि “अमित शाह की पूरे गुजरात को चेतावनी है कि मैं गुजरात ऐसे ही चलाऊंगा. मेरे खिलाफ़ विरोध करोगे तो कुचल दूंगा और गुजरात वालों जो मेरा बिगाड़ सकते हो बिगाड़ लो”.
Claim : अरविंद केजरीवाल ने अपने भाषण में गुजरात के लोगों को धमकाया
Claimed By : Facebook Users
Fact Check : False