केजरीवाल का आरएसएस के साथ संबंध होने का दावा करती एडिटेड क्लिप वायरल
वायरल क्लिप के साथ दावा है कि केजरीवाल आरएसएस और जनसंघ के साथ पुराने संबंध होने की बात स्वीकार कर रहे हैं
Claim
केजरीवाल ने स्वीकार किया “हमारा जनसंग का परिवार है , पैदाइशी भाजपा वाले है हम” - संघी केजरीवाल
Fact
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का एक एडिटेड वीडियो वायरल है जिसमें दावा किया गया है कि उन्होंने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) से जुड़े होने की बात स्वीकार की है. क्लिप को शेयर कर कैप्शन लिखा है “हमारा जनसंग का परिवार है , पैदाइशी भाजपा वाले है हम”- संघी केजरीवाल" बूम ने पाया कि ये 8 सेकेंड की वीडियो क्लिप 3 फरवरी, 2020 को प्रसारित NDTV के एक शो से लिया गया है. 22 मिनट के इंटरव्यू में, अरविंद केजरीवाल भारतीय जनता पार्टी के एक पूर्व समर्थक के बारे में बात कर रहे हैं, जिसने कहा था कि वह 2020 के दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी को वोट देंगे. वायरल वीडियो का हिस्सा मुख्य वीडियो में 7.16 मिनट पर दिखाई देता है, जिसमें केजरीवाल भाजपा समर्थक के बारे में बता रहे हैं. बूम ने पाया कि केजरीवाल एक पूर्व भाजपा समर्थक की बात कर रहे थे, इसी क्लिप को एडिट कर इस दावे के साथ वायरल किया गया कि केजरीवाल का आरएसएस से लिंक है. बूम ने पहले भी इस एडिटेड क्लिप का खंडन किया था जब यह मार्च 2020 में वायरल हुई थी.