शराब की दुकान के सामने बैठे केजरीवाल और भगवंत मान की तस्वीर फ़ोटोशॉप्ड है
बूम पहले भी वायरल हो रही तस्वीर का फ़ैक्ट चेक कर चुका है.
Claim
“इस मोदी और योगी ने कुछ नहीं छोड़ा. चारों तरफ से लूटे पीटे पड़े हैं..... अब हमकों ही धंधा संभालना पड़ेगा.”
FactCheck
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर वास्तव में दो अलग-अलग तस्वीरों को मिलाकर एडिट की गई है. मूल तस्वीर में अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान सरसों के एक खेत में चारपाई पर बैठे हुए है. 14 जनवरी 2022 को केजरीवाल और भगवंत मान पंजाब के चमकौर साहिब विधानसभा में किसानों से मिलने गए थे. जहां उन्होंने सरसों के खेत में चारपाई पर बैठकर कुछ किसानों से चर्चा की थी. वहीं वायरल तस्वीर के बैकग्राउंड में दिख रही शराब की दुकान की तस्वीर संभवतः नोएडा की है. यह तस्वीर 2020 की एक रिपोर्ट में मौजूद है जिसमें बताया गया था कि दिल्ली में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर नोएडा में 6 फ़रवरी से 8 फ़रवरी 2020 तक शराब की दुकानें बंद रहेंगी. बूम पहले भी इस तस्वीर के साथ किये गए दावे का फ़ैक्ट चेक कर चुका है. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें