फास्ट चेक
गेमिंग एप का प्रचार करते अमिश देवगन का वीडियो एआई जनेरेटेड है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो फेक है. इसमें एआई जनेरेटेड वॉइस का प्रयोग किया गया है.
Claim
सोशल मीडिया पर समाचार चैनल न्यूज 18 के एंकर और मैनेजिंग एडिटर अमिश देवगन का एक वीडियो वायरल (आर्काइव लिंक) है. इसमें वह एवियेटर नामन के एक गेमिंग एप से पैसे कमाने की कहानी बता रहे हैं. यूजर्स वीडियो को सही मानते हुए सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो फेक है. वीडियो में एआई जनेरेटेड वॉइस का प्रयोग किया गया है. वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए हमने इस वीडियो को एआई डिडेक्टर टूल True Media पर चेक किया. इसके अनुसार, देवगन की आवाज एआई जनेरेटेड होने की संभावना 95 फीसदी है.
बूम ने इससे पहले भी जनवरी 2024 में अमिश देवगन के एक और वीडियो का फैक्ट चेक किया था, जिसमें उन्हें इसी तरह के एक दूसरे गेमिंग का प्रचार करते हुए दिखाया गया था. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें.
Claim : अमिश देवगन वीडियो में एविएटर नाम के एक गेमिंग एप का प्रचार कर रहे हैं.
Claimed By : Facebook Users
Fact Check : False