राहुल गांधी की आलोचना वाली अमेरिकी न्यूजपेपर की वायरल कटिंग फर्जी है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल अंग्रेजी न्यूजपेपर की कटिंग एक हिंदी न्यूजपेपर के लेख का डिजिटल ट्रांसलेशन है.
Claim
सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी से जुड़ी अंग्रेजी न्यूजपेपर की एक कटिंग वायरल है, जिसकी हेडिंग है, 'अमेरिकी पूछ रहे हैं कि राहुल भारत से हैं या पाकिस्तान से'. (हिंदी अनुवाद) इसे शेयर करते हुए यूजर्स दावा कर रहे हैं कि राहुल गांधी के हालिया अमेरिकी दौरे के दौरान चीन की तारीफ करने पर अमेरिकी न्यूजपेपर ने उनकी आलोचना की है.
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर वायरल न्यूजपेपर की कटिंग को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, 'अमेरिका वाले पूछ रहे हैं, राहुल भारत से आया है या पाकिस्तान से?? याद रहे अपने अमेरिकी दौरे में राहुल लगातार भारत की बुराई और चीन की तारीफ कर रहे हैं.' (पोस्ट का आर्काइव लिंक)
FactCheck
कांग्रेस नेता राहुल गांधी की आलोचना करते हुए एक अंग्रेजी न्यूजपेपर की कटिंग सोशल मीडिया पर वायरल है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि न्यूजपेपर की वायरल कटिंग एक हिंदी न्यूजपेपर के लेख का डिजिटल ट्रांसलेशन है. इसका राहुल गांधी की अमेरिकी यात्रा से कोई संबंध नहीं है. बूम इस वायरल न्यूजपेपर की कटिंग का फैक्ट चेक जून 2023 में भी कर चुका है. तब हमने अपनी पड़ताल में पाया था कि यह एक हिंदी न्यूजपेपर की कटिंग थी, जिसका डिजिटल ट्रांसलेशन किया गया था. (आर्काइव लिंक) हिंदी न्यूजपेपर का लेख हूबहू वायरल अंग्रेजी न्यूजपेपर में ट्रांसलेट था. साथ ही वायरल अंग्रेजी न्यूजपेपर की कटिंग के फॉन्ट में भी काफी असमानताएं हैं, जबकि हिंदी न्यूजपेपर की कटिंग में फॉन्ट एकसमान है, जिससे पता चलता है कि वायरल कटिंग का डिजिटल ट्रांसलेशन किया गया है. इसके अलावा हमनें वायरल दावे की पड़ताल के लिए इससे जुड़े कीवर्ड को गूगल पर सर्च किया तो हमें अमेरिकी लोगों द्वारा राहुल गांधी की आलोचना से जुड़ी कोई भी मीडिया रिपोर्ट नहीं मिली. हालांकि, बूम यह पता लगाने में असमर्थ है कि मूल हिंदी न्यूजपेपर की कटिंग किस न्यूजपेपर की है. पूरा फैक्ट चेक यहां पढ़ें-