यह वीडियो अबू धाबी के सुल्तान की पत्नी को रामायण ले जाते नहीं दिखाता है
बूम ने इस वीडियो को पहले भी गलत दावों के साथ वायरल पाया था. यह दावे फ़र्ज़ी हैं.
Claim
"सुल्तान शेख मोहम्मद ने अबू धाबी में, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी से अपने वादे के अनुसार पहला हिंदू मंदिर बनवाया। * सुल्तान की पत्नी बेगम सिर पर पवित्र रामायण की प्रति लेकर मंदिर की ओर जा रही हैं, और साथ में सुल्तान शेख मोहम्मद, राम कथा वाचक एच। पी। मोरारी बापू भी दिखाई दे रहे हैं। * * सच में अद्भुत दृश्य। view * * यह एक दुर्लभ video है."
FactCheck
बूम ने पाया कि वायरल वीडियो हिन्दू मंदिर का नहीं है और ना ही वो अबू धाबी के सुल्तान की पत्नी को दिखाता है. बूम ने इन दावों के साथ पहले भी वायरल हो चुके इस वीडियो को फ़र्ज़ी साबित किया था. वीडियो वास्तव में 2016 में मोरारजी बापू द्वारा अबू धाबी में एक रामकथा आयोजन का है. वीडियो में दिख रही महिला रामकथा आयोजक की बेटी है. यह मंदिर परिसर का नहीं बल्क़ि जहाँ कथा का आयोजन था, वहां फ़िल्माया गया है. हालांकि अबू धाबी में पहला हिन्दू मंदिर बन रहा है. इसका शिलान्यास 2019 में हुआ था और काम दिसंबर 2019 में शुरू हुआ था. अब भी जारी है. पूरा लेख नीचे पढ़ें.