फास्ट चेक
प्रशांत भूषण पर हमले का यह वीडियो करीब 9 साल पुराना है
बूम ने इस वीडियो को पहले भी ख़ारिज किया है जब पुलवामा हमले के वक़्त यह फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल हुआ था ।
Claim
"प्रशांत भूषण की बूंड कुटाई देख दिल खुश हो गया ..सेल्यूट तो बनता है -- होनहार वीर देशभक्त मर्द के लिये ...सेल्यूट -- वीर #हरहरमहादेव"
Fact
पत्रकार और लेखक शोभा डे एवं कई अन्य नेटीज़न्स ने एक्टिविस्ट और वक़ील प्रशांत भूषण पर हमले का करीब 9 साल पुराना एक वीडियो वापस शेयर किया है । डे ने #PrashantBhushanCase का इस्तेमाल करते हुए इस कैप्शन के साथ वीडियो ट्वीट किया है: दहशत भरा | आपको बता दें कि वीडियो 2011 का है जब तीन लोगों ने प्रशांत भूषण के चैम्बर में घुस कर उनपर हमला किया था । उनमे से दो लोग भाग खड़े हुए थे और एक पकड़ा गया था । पकड़े गए व्यक्ति ने दूसरे व्यक्ति का नाम तजिंदर बग्गा बताया था । तजिंदर बग्गा भारतीय जनता पार्टी के सदस्य हैं । पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें ।
Claim : प्रशांत भूषण पर हुआ हमला
Claimed By : Twitter handles and Facebook pages
Fact Check : False