टायर से निकले दो हज़ार के नोट का ये वीडियो साल 2019 का है
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो कर्नाटक में 20 अप्रैल 2019 को इनकम टैक्स विभाग की रेड का है.
Claim
आरबीआई के आदेश के बाद टायरों से निकलने लगे 2000 के नोट
FactCheck
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो कर्नाटक में 20 अप्रैल 2019 को इनकम टैक्स विभाग की रेड का है. हालिया 2000 के नोटों को चलन से बाहर करने की आरबीआई की घोषणा से इसका कोई संबंध नहीं है. बूम पहले भी इस वीडियो का फ़ैक्ट चेक कर चुका है तब इसे हाल में संपन्न में हुए कर्नाटक विधानसभा चुनाव से जोड़कर शेयर किया गया था. तात्कालिक मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक़, 20 अप्रैल, 2019 को आयकर अधिकारियों द्वारा 2.30 करोड़ रुपये नकद जब्त किए गए थे. I-T विभाग ने बताया कि 2,000 रुपये के नोटों के बंडलों को बेंगलुरु से शिवमोग्गा के रास्ते में एक वाहन के स्पेयर टायर के अंदर भरकर ले जाया जा रहा था. एनडीटीवी की रिपोर्ट के अनुसार, खुफिया विभाग ने संकेत दिया था कि एक व्यक्ति लोकसभा चुनाव में रुपये बांटने के लिए नकदी जमा कर रहा था. इसके बाद आयकर अधिकारियों ने जांच कर व्यक्ति को पकड़ लिया. पूरी रिपोर्ट नीचे पढ़ें