Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • दुर्गा पूजा मनाते महिला और बच्ची की...
फैक्ट चेक

दुर्गा पूजा मनाते महिला और बच्ची की इस तस्वीर के पीछे का सच

एक भारतीय की विचित्र कहानी जिसने भारत में सोशल मीडिया लाइक्स हासिल करने के लिए विदेशी होने का किया नाटक

By - Karen Rebelo |
Published -  29 Oct 2018 7:36 PM IST
  • भारतीय पोशाक पहने एक महिला और बच्ची की एक तस्वीर ट्विटर पर वायरल हो गई है| हालांकि तस्वीर के साथ की कहानी और जिस अकाउंट से यह ट्वीट किया है वह नकली है | 'ब्रीट ओल्सन' (@breet_olsen) नामक एक ट्विटर अकाउंट ने 17 अक्टूबर, 2018 , को यह तस्वीर ट्वीट की थी और दावा किया कि यह उनकी पत्नी और बेटी के दुर्गा अष्टमी मानाने की तस्वीर है | ऐसा लगता है कि तस्वीर ने भारत में इंटरनेट यूज़र्स के हृदय को छू लिया है | रिपोर्ट लिखे जाने तक इस ट्वीट को 24,000 लाइक्स मिल चुके थे और 7,700 बार रीट्वीट किया गया था | ट्वीट के संग्रहीत संस्करण को देखने के लिए यहां
    क्लिक
    करें |

    My wife celebrate #DurgaAshtami really feel happy to celebrate Indian festival pic.twitter.com/ZiC5hcImw1

    — Breet Olsen (@breet_olsen) October 17, 2018
    ट्वीट का स्क्रीनशॉट फेसबुक पर भी वायरल हो गया है | बूम ने तस्वीर की रिवर्स इमेज सर्च की और पाया कि यह तस्वीर वायरल ट्वीट से बहुत पहले, durgautsav.com नामक वेबसाइट पर ऑनलाइन प्रकाशित की गई थी | यह तस्वीर अमेरिका में दुर्गा पूजा उत्सव से संबंधित प्रतीत होती है | हालांकि तस्वीर में महिला और बच्चा ब्रीट ओल्सन के अकाउंट से संबंधित नहीं हैं।
    यूआरएल के आधार पर ऐसा लगता है कि तस्वीर सितंबर 2014 में अपलोड की गई थी | तस्वीर में कोई उपयोगी मेटाडेटा या इएक्सआईएफ डेटा नहीं है जो इसकी उत्पत्ति का पता लगाने में मदद कर सकता है| संग्रहीत संस्करण देखने के लिए यहां क्लिक करें। 2016 की तस्वीरों पर फेसबुक पोस्ट पर भी यही तस्वीर दिखाई देती है | ट्विटर अकाउंट @breet_olsen का भी विश्लेषण किया गया और इस अकाउंट के नकली होने के कई संकेत मिले | अकाउंट के विवरण का दावा है कि ब्रीट ओल्सन लंदन में एक डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर है |
    अकाउंट
    के बायो में लिखित यह वाक्य भी इसी और इशारा करता है: "मेरे साथ Google में तुम व्यवसाय सुधारें। (अनुवादित)" | 7 जुलाई, २०१७, को अकाउंट बनाए जाने के बाद से केवल 11 बार ट्वीट किया गया है। ना केवल छलने वाला बायो, बल्कि फ़र्ज़ी अकाउंट में इस्तेमाल की गई प्रोफाइल तस्वीर भी एक स्टॉक इमेज है। फ़र्ज़ी अकाउंट के बायो में एक वर्डप्रेस लिंक भी शामिल था- digitalmarketingtricks.wordpresss.com। वर्डप्रेस साइट मुंबई आधारित डिजिटल मार्केटिंग पेशेवर अरिंदम घोसाल से संबंधित है।
    सूचीबद्ध ईमेल पते के माध्यम से बूम ने घोषाल से संपर्क किया। अरिंदम घोसाल ने एक ईमेल के जरिए बूम को बताया, "वर्डप्रेस अकाउंट मेरा है लेकिन ट्विटर अकाउंट मेरा नहीं है।" हमने घोषाल का ट्विटर अकाउंट @AurindamGhosal भी पाया और और इसकी तुलना @breet_olsen से की। हमारे विश्लेषण के आधार पर, अरिंदम घोसाल नकली खाते से जुड़ा हुआ प्रतीत नहीं होता है। बूम ने पाया कि दोनों अकाउंट में समानता नहीं थी, सिवाय इसके कि वे दोनों ट्विटर पर वीरेंद्र सहवाग को फॉलो करते हैं। ब्रीट ओल्सन अकाउंट कई भारतीय क्रिकेटरों और भारतीय एथलीटों को
    फॉलो
    करता है। 'ब्रीट ओल्सन' नाम असामान्य है और ब्रिटेन में ब्रेट ओल्सन एक आम नाम है। हमने लिंक्डइन पर भी केवल एक 'ब्रीट ओल्सन' पाया। लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक ब्रीट ओल्सन एक डिजिटल मार्केटिंग मैनेजर है जो वर्तमान में ओके फाइनेंस सॉल्यूशंस लिमिटेड में काम कर रहा है और यूके कॉलेज ऑफ बिजनेस एंड कंप्यूटिंग से मार्केटिंग में एमबीए है। ओके फाइनेंस सॉल्यूशंस लिमिटेड, जो खराब क्रेडिट इतिहास के बावजूद लोगों को नकद देता है, लिंक्डइन पर केवल चार कर्मचारियों को सूचीबद्ध करता है, जिनमें से दो नई दिल्ली में स्थित हैं जबकि ब्रीट ओल्सन स्वंय को लंदन में स्थित बताता है। ब्रीट ओल्सन अकाउंट के पीछे व्यक्ति की पहचान ज्ञात नहीं है | नकली अकाउंट ऋण कारोबार से संबंधित काम के लिए बनाया गया प्रतीत होता है | ऐसा लगता है कि यह अकाउंट दिल्ली से है लेकिन यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि अकाउंट से फोटो ट्वीट करने के पीछे क्या मकसद था |

    Tags

    Breet OlsenDurga AshtamiDurga Pujafactcheckfake accountTWITTERलाइक्सविदेशीसोशल मीडिया
    Read Full Article
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!