फैक्ट चेक
#MeToo पर ऐश्वर्या राय बच्चन का फर्जी ट्वीट वायरल
हालांकि अतीत में ऐश्वर्या राय बच्चन ने इसी तरह की टिप्पणियां दी हैं, लेकिन यह विशेष स्क्रीनशॉट उनके अकाउंट से नहीं है क्योंकि वह ट्विटर पर नहीं है

ऐश्वर्या राय बच्चन के आधिकारिक ट्विटर हैंडल के लिए गूगल से कोई परिणाम नहीं मिलता है। हालांकि उनके नाम से कई ट्विटर हैंडल हैं लेकिन उनमें से कोई भी अभिनेत्री से संबंधित नहीं है। ऐसा प्रतीत होता है कि ये एक फैन पेज हैं। जब हमने ट्विटर हैंडल @AishwaryaRai की जांच की तो हमें एक अकाउंट मिला लेकिन यह एक सत्यापित हैंडल नहीं था और न ही अकाउंट की प्रोफाइल फोटो में वो तस्वीर लगी है जो #metoo संदेश शेयर करने वाले स्क्रीनशॉट पर है। लेकिन, ट्विटर हैंडल अपने विवरण में ऐश्वर्या राय के आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट से जुड़ा है।
ट्विटर की नीति बताती है कि उपयोगकर्ताओं को ट्विटर पर पैरोडी, न्यूज़फीड, कमेंट्री और फैन अकाउंट बनाने की इजाजत हैन बशर्ते कि उनके द्वारा अनिवार्य आवश्यकताओं का पालन किया जाए ( पैरोडी, न्यूज़फीड, कमेंटरी और प्रशंसक अकाउंट के लिए आवश्यकताएं)
Courtesy: Twitter फिल्मों से ब्रेक लेने के बाद राय सोशल मीडिया से दूर रहती हैं लेकिन वह इंस्टाग्राम पर मौजूद हैं और उनके नाम के साथ ऐश्वर्या राय बच्चन के रूप में एक सत्यापित इंस्टाग्राम अकाउंट है। इंस्टाग्राम खाते पर उनके 5 मिलियन फॉलोअर हैं लेकिन वो किसी को फॉलो नहीं करती।
राय ने लॉरियल के हालिया प्रचार कार्यक्रम में सोशल मीडिया पर #MeToo आंदोलन के बारे में बात की थी। न्यूज 18 की रिपोर्ट के मुताबिक राय ने कहा, "मैंने हमेशा बात की है। मैंने अतीत में बात की थी, मैं अब बात कर रही हूं, और मैं बात करना ज़ारी रखूंगी " उन्होंने ने कहा था, "सोशल मीडिया ने वार्तालाप को सक्षम किया है और दुनिया के किसी भी हिस्से से आने वाली किसी भी महिला की आवाज़ सुनी जाएगी।" अभिनेता सलमान खान के साथ ऐश्वर्या राय के रिश्ते टूटने की खबर ने वर्ष 2002 में काफी सुर्खियां बटोरी थी। टाइम्स ऑफ इंडिया ने उस समय राय को क्वोट करते हुए कहा था, "हमारे ब्रेकअप के बाद भी वो मुझे फोन करता था और बकवास बातें कहता था | उसे हमेशा इस बात का शक रहता था की सह-अभिनेताओं के साथ मेरे प्रेम संबंध रहे हैं। अभिषेक बच्चन से लेकर शाहरुख खान तक सभी के साथ मेरा नाम जोड़ा गया | कई दफा सलमान ने मेरे साथ हाथापाई भी की पर संयोग से मेरे शरीर पर कोई निशान नहीं रहें । मैं काम पर ऐसे आती थी जैसे कुछ हुआ ही ना हो |"
Next Story


