सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है राहुल गाँधी के नाम से एक फ़र्ज़ी ट्वीट
वायरल ट्वीट के ज़रिये मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के निजी सचिव के यहां मारे गए आयकर विभाग के छापे की ओर इशारा किया गया है
सोशल मीडिया पर राहुल गाँधी के ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल की टेम्पलेट के साथ एक फ़र्ज़ी ट्वीट वायरल किया जा रहा है। वायरल ट्वीट कहता है, "कमलनाथ के निजी सचिव के 9 करोड़ की चोरी से कांग्रेस का कोई लेना देना नहीं है ऐसी छोटी मोटी चोरी करना कांग्रेस की आदत नहीं है"।
इस ट्वीट को फ़ेसबुक और ट्विटर पर भी वायरल किया गया है । ट्वीट के साथ एक कैप्शन भी है, "वो इतने दिन से पूछ रहे थे कि 'काला धन कहाँ है?' कमलनाथ के यहाँ छापा मारकर निकाल दिया तो बुरा मान गए"
फ़ेसबुक पर इस पोस्ट को 'वी सपोर्ट नरेंद्र मोदी' नामक पेज पर शेयर किया गया है जहाँ इसे दो सौ से ज़्यादा शेयर्स मिले हैं।
https://www.facebook.com/groups/NARENDRAMODI31/permalink/3498222096868064/
इस पोस्ट के आर्काइवड वर्शन को यहाँ देखा जा सकता है।
इसे ट्वीट भी किया गया है।
वो इतने दिन से पूछ रहे थे कि "काला धन कहाँ है?"
— साहब हिन्दू (आर्य) (@SahabYadav) April 9, 2019
कमलनाथ के यहाँ छापा मारकर निकाल दिया तो बुरा मान गए😂😂
फैक्टचेक
बूम ने जब राहुल गाँधी के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल को चेक किया तो पाया की ये ट्वीट फ़र्ज़ी है | गाँधी के ऑफ़िशियल ट्विटर हैंडल पर ये ट्वीट या इससे मिलती जुलती कोई भी ट्ववीट थ्रेड दिखाई नहीं दी |
वायरल हो रहे ट्वीट पर अप्रैल 8 का डेट अंकित है पर गाँधी ने 8 अप्रैल 2019 को कांग्रेस का मल्टीमीडिया कैंपेन ट्वीट किया था।
Our national, cross platform, multimedia campaign is now LIVE.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 8, 2019
With the concept of NYAY at its core, this campaign builds on the promises we've made to the people of India in our manifesto.
Please SHARE as widely as you can. #AbHogaNYAY pic.twitter.com/UE7aVOl4pc
आपको बता दें की आयकर विभाग की टीम ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ के भतीजे रतुल पुरी और करीबी सहयोगी प्रवीण कक्कड़ और आरके मिगलानी के घर पर एक कथित अवैध लेनदेन के मामले के सिलसिले में छापा मारा है जिसके सन्दर्भ में सोशल मीडिया पर इस तरह के पोस्ट वायरल किये जा रहे है। इस सन्दर्भ में एक न्यूज़ रिपोर्ट को यहाँ पढ़ा जा सकता है।