Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • के.इ.एम हॉस्पिटल मुंबई के कोविड-19...
फैक्ट चेक

के.इ.एम हॉस्पिटल मुंबई के कोविड-19 वार्ड का वीडियो दिल्ली बताकर वायरल

बूम ने पाया की वायरल वीडियो दिल्ली नहीं बल्कि मुंबई के किंग एड्वर्ड मेमोरीयल हॉस्पिटल का है

By - Shivani Pathak |
Published -  1 Jun 2020 8:06 PM IST
  • के.इ.एम हॉस्पिटल मुंबई के कोविड-19 वार्ड का वीडियो दिल्ली बताकर वायरल

    मुंबई के किंग एडवर्ड मेमोरियल हॉस्पिटल के कोविड - 19 वार्ड का एक वीडियो दिल्ली के किसी हॉस्पिटल का बता कर सोशल मीडिया पर काफ़ी शेयर किया जा रहा है |

    ये वीडियो ऐसे समय पर वायरल हो रहा है जब दिल्ली में कोविड-19 केसेस में भारी मात्रा में इज़ाफ़ा हुआ है | पिछले कुछ दिनों में दिल्ली में कोरोना पॉज़िटिव पेशेंट्स की संख्या भारत में तीसरे स्थान पर पहुंच चुकी है | महाराष्ट्र में सबसे ज़्यादा कोरोना पॉज़िटिव केसेस मिले हैं |

    नब्बे सेकंड लम्बे इस क्लिप में आप एक व्यक्ति को किसी हॉस्पिटल के वार्ड के अंदर मोबाइल पर वीडियो बनाते देख सकते हैं | वीडियो रिकॉर्ड कर रहे व्यक्ति से वार्ड का हाल बताते हुए एक महिला कहती है की यहां (वार्ड में) लाशें पड़ी हुई हैं | ऐसा कहते हुए वो काम से काम चार लाशों की तरफ़ इशारा भी करती है जो हॉस्पिटल बेड पर पड़ी हुई हैं | इस दौरान वीडियो में एक पेशेंट ज़मीन पर सोया हुआ भी नज़र आता है | वीडियो ख़त्म होने से ठीक पहले ये महिला रिकॉर्डिंग कर रहे युवक से कहती है 'बाहर जा कर इसे फ़ेसबुक पर अपलोड कर दो | के.ई.एम को टैग भी कर देना' |

    इस वीडियो के साथ का कैप्शन कहता है "केजरवाल कुछ तो शर्म करो.......केजरवाल कुछ तो शर्म करो....... हद हो गई भाई। नहीं समलता तो बताओ राष्ट्रपति शासन लागू करने का अनुरोध करें"

    पोस्ट देखने के लिए यहाँ और आर्कायव वर्ज़न के लिए यहाँ क्लिक करें।

    आप यह वीडीयो नीचे देख सकते हैं।

    क्या ये वायरल तस्वीरें उत्तराखंड के जंगलों में लगी आग की हैं?

    यही वीडियो इसके एक छोटे वर्ज़न के साथ ट्विटर पर भी काफ़ी शेयर किया गया है |

    केजरवाल कुछ तो शर्म करो....... हद हो गई।
    नहीं समलता तो बताओ राष्ट्रपति शासन लागू करने का अनुरोध करें😡😡😡
    ये ही है आपकी तेयारी 🤔
    कहाँ गये आपके मोहल्ला क्लिनिक @ArvindKejriwal @msisodia @KapilMishra_IND @ManojTiwariMP @DrKumarVishwas pic.twitter.com/UwJGCJm0Lu

    — तैमूर का जीजा 💪🇮🇳🇮🇳🇮🇳 (@brijeshchaodhry) May 29, 2020


    फ़ैक्ट चेक

    बूम ने वीडियो को ध्यानसे देखा और पाया की वीडियो में दो बार के.इ.एम हॉस्पिटल का नाम लिया गया है |

    पहली बार दस सेकंड के टाइम स्टाम्प पर रिकॉर्डिंग कर रहा व्यक्ति के.इ.एम हॉस्पिटल का नाम लेता है और दोबारा लगभग 1.23 के टाइम स्टाम्प पर एक महिला ये कहती हुई सुनी जा सकती है 'बाहर जा कर इसे फ़ेसबुक पर अपलोड कर दो | के.ई.एम को टैग कर देना' |

    बूम ने इसके बाद के.इ.एम और कोविड-19 जैसे कीवर्ड्स के साथ फ़ेसबुक सर्च किया | हमें यही वीडियो इस दावे के साथ कई फ़ेसबुक पेजेज़ पर शेयर किये हुए मिले की ये के.इ.एम हॉस्पिटल मुंबई की है |

    यही वीडियो हमें ज़ी हिंदुस्तान के यूट्यूब चैनल पर भी मई 27 को अपलोडेड मिला | इसके साथ कैप्शन था 'Mumbai के KEM hospital में corona के मरीजों के लिए bed नहीं, कैसे होगा इलाज? | COVID19 | महाराष्ट्र)

    न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक वीडियो एक कोरोना पॉज़िटिव पेशेंट की बेटी द्वारा मई 26, 2020 को बनाया गया था |

    इस वीडियो को 27 मई 2020 को मराठी न्यूज़ चैनल Zee 24 तास ने अपनी रिपोर्टिंग में सम्मिलित किया था। इसका वीडियो आप नीचे देख सकते हैं।

    इस वीडियो को भाजपा नेता राम क़दम ने भी 27 मई को ट्वीट किया था। ट्वीट में लिखा है "मुम्बई के KEM हॉस्पिटल के वार्ड 20A की है? ये वीडियो मंगलवार को बनाया गया है ? वीडियो में साफ दिख रहा है कि कोरोना मरीज को हॉस्पिटल की ज़मीन पर है, ? मरीज के आस पास के हर बिस्तर पर कोरोना से हुई मौत के बाद लाशों को रखा गया है? पूरे वार्ड में कचरा फैला हुआ है ? @OfficeofUT

    जी नहीं, यह तस्वीर अयोध्या में पाए गए शिवलिंग की नहीं है

    मुम्बई के KEM हॉस्पिटल के वार्ड 20A की है? ये वीडियो मंगलवार को बनाया गया है ? वीडियो में साफ दिख रहा है कि कोरोना मरीज को हॉस्पिटल की ज़मीन पर है, ? मरीज के आस पास के हर बिस्तर पर कोरोना से हुई मौत के बाद लाशों को रखा गया है? पूरे वार्ड में कचरा फैला हुआ है ? @OfficeofUT pic.twitter.com/dCEmRg49n1

    — Ram Kadam (@ramkadam) May 27, 2020

    ठीक उसी दिन महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमिटी के प्रवक्ता सचिन सावंत ने कदम के वीडियो को क्वोट-ट्वीट करते हुए बृहन्मुम्बई म्युनिसिपल कारपोरेशन द्वारा इस मुद्दे पर जारी की गयी सफ़ाई का स्क्रीन शॉट शेयर किया था |

    .@ramkadam यांनी दाखवलेल्या व्हिडिओ ची पार्श्वभूमी पहा! आरोप करण्याआधी लोकप्रतिनिधींनी प्रशासनाला प्रश्न विचारला तर लोकांमध्ये घबराट पसरणार नाही. तसेच अशा प्रयत्नांतून जीवाची बाजी लावून अविरत सेवा करणाऱ्या डॉक्टर, नर्सेस व इतर कर्मचाऱ्यांचे नैतिक बळ कमजोर होते. पण हे समजणार कोण? https://t.co/rLsC6l7kCZ pic.twitter.com/RZFAysOocD

    — Sachin Sawant सचिन सावंत (@sachin_inc) May 27, 2020

    बि.एम.सी के ने इस मुद्दे पर सफ़ाई देते हुए कहा था की वीडियो 26 मई को उस दिन रिकॉर्ड किया गया था जब के.इ.एम के कर्मचारी अचानक से स्ट्राइक पर चले गए थे | उन्होंने ये भी कहा की कर्मचारियों के काम पर वापस आते ही हालातों में सुधार हो गए थे |

    बूम ने के.इ.एम हॉस्पिटल के डीन डॉक्टर हेमंत देशमुख से बात करने की भी कोशिश की | उनका जवाब मिलते ही हम आर्टिकल को अपडेट करेंगे |

    Tags

    CoronavirusKEM HospitalCovid -19 Wardकोरोनवायरसके इ एम हॉस्पिटलकोविड़ - 19 वार्ड
    Read Full Article
    Claim :   पोस्ट का दावा है की वीडियो दिल्ली के एक अस्पताल का है और केजरीवाल सरकार से कोविड-19 की स्थितियाँ सम्भाली नहीं जा रही हैं
    Claimed By :  Social media
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!