जेम्स बांड फ़िल्म की अदाकारा की तस्वीर सोनिया गाँधी के नाम से वायरल
बूम ने पाया की अदाकारा उर्सुला आंद्रेस की यह तस्वीर जेम्स बांड श्रृंखला की पहली फ़िल्म 'डॉ नो' के सेट पर ली गयी थी
फ़र्ज़ी दावों के साथ सोशल मीडिया पर स्विस फ़िल्म और टी.वी अदाकारा उर्सुला आंद्रेस की एक तस्वीर काफ़ी वायरल है | आंद्रेस की इस तस्वीर को कांग्रेस सचिव सोनिया गाँधी की पुरानी तस्वीर बताकर वायरल किया जा रहा है |
बूम ने रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिये पता लगाया की तस्वीर में दिख रही महिला उर्सुला आंद्रेस हैं और तस्वीर जेम्स बांड श्रृंखला की पहली फ़िल्म 'डॉ नो' के सेट पर ली गयी थी | हमें कई प्रमाण मिले हैं जिससे साबित होता है की तस्वीर में शॉन कोन्नेरी और उर्सुला आंद्रेस हैं |
वायरल तस्वीर में एक महिला बिकिनी में दिखाई देती है | दो लोग नीचे कुर्सी पर बैठे है और ऐसा लगता है जैसे कुछ बात कर रहे हैं | इस ब्लैक एंड वाइट तस्वीर को अब सोशल मीडिया पर अलग-अलग दावों के साथ शेयर कर रहे हैं | जहाँ कुछ लोग तस्वीर के साथ व्यंग्यत्मक कैप्शन में लिख रहे हैं "पहचानने वालों को 100 तोपों की सलामी" या "पहचानने वालों को 100 तोपों की सलामी। कुछ मूर्ख इसे माता कह कर पुकारते है तो पिता कौन बताना पड़ेगा......??", वहीँ कुछ यूज़र्स ने तस्वीर के साथ कैप्शन में अंटोनिओ माइनो लिखा है | हालांकि कही भी इस तस्वीर को साफ़ तौर पर सोनिया गाँधी से नहीं जोड़ा गया है मगर अगर पोस्ट्स पर आएं कमैंट्स पढ़ें जाए तो साफ़ ज़ाहिर होता है की तस्वीर शेयर करने वाले की मंशा यही रही होगी |
यह भी पढ़ें: जी नहीं, इस तस्वीर में दिख रही महिला सोनिया गाँधी नहीं है
वायरल पोस्ट्स नीचे देखें |
पहचानने वालों को 100 तोपों की सलामी।
— उषा जोशी कट्टर हिन्दू (@ushajoshi66) June 23, 2020
😄😂😁😁 pic.twitter.com/e8YpNdX0tw
पहचानने वालों को 100 तोपों की सलामी।
— प्रदीप पाण्डेय (@P_pandey_bjp) June 24, 2020
😄😂😁😁
कुछ मूर्ख इसे माता कह कर पुकारते है तो पिता कौन बताना पड़ेगा......?? pic.twitter.com/YnFKqkjdfE
यह भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे सोनिया गाँधी की तस्वीर के सामने नहीं झुके हैं, यह फ़र्ज़ी है
फ़ैक्ट चेक
बूम ने तस्वीर को रिवर्स इमेज सर्च पर डाला | गूगल के अल्गोरिथम ने इस तस्वीर को 'उर्सुला आंद्रेस' के नाम से कैच किया |
हमें आई.एम.डी.बी नामक वेबसाइट पर यही तस्वीर मिली | इस वेबसाइट पर फ़िल्मों और फ़िल्मी दुनिया से सम्बंधित सारी जानकारियाँ जैसे रिलीज़ डेट, रेटिंग, क्रिटिक, अदाकाराओं और कलाकारों के बारे में जानकारी उपलब्ध है |
यही तस्वीर हमें फ्लिकर नामक फ़ोटो वेबसाइट पर भी मिली जिसमें जानकारी मेल खा रही थी |
इस तस्वीर के अलावा भी हमें 'डॉ नो' के सेट पर सामान पोशाक में कई तस्वीरें मिली | स्टॉक इमेजेज़ वेबसाइटों जैसे गेट्टी इमेजेज़ और अलामी पर उर्सुला आंद्रेस की कई तस्वीरें उपलब्ध हैं |