सोनिया मान और महताब विर्क की तस्वीर फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल
दावा किया जा रहा है कि दोनों शख़्स अमेरिकी हैं और अपना हनीमून छोड़ कर किसान प्रदर्शन में शरीक हुए हैं।
अदाकारा सोनिया मान और गीतकार महताब विर्क की एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसके साथ फ़र्ज़ी दावा किया जा रहा है | दावा है कि वे कैलिफ़ोर्निया (California) में रहने वाले इंजीनियर और डॉक्टर हैं जो सब कुछ छोड़ कर किसान आंदोलन (kisaan andolan) में शरीक होने आये हैं |
बूम ने पाया तस्वीर में दिख रहे लोग एक्ट्रेस एवं गीतकार (लड़का) हैं | इनमें से कोई भी अमेरिकी इंजीनियर (engineer) या डॉक्टर (doctor) नहीं है | हमनें सोनिया मान की सोशल मीडिया टीम से बात की | टीम ने सोनिया मान और महताब विर्क के शादीशुदा होने से इंकार करते हुए वायरल दावों को फ़ेक न्यूज़ करार दिया |
हालांकि ध्यान देने वाली बात है कि दोनों पिछले कुछ महीनों से लगातार किसानों के समर्थन में आवाज़ उठा रहे हैं और कई दफ़ा प्रदर्शन में भी गए हैं |
तस्वीर में एक लड़की और एक लड़का बैठकर कुछ खा रहे हैं | इसी तस्वीर के ऊपर लिखा है: "इनकी 25 नवम्बर को शादी हुई हैं,लड़का इन्जीनियर हैं और लड़की डाक्टर हैं केलिफोर्निया में, शादी करने भारत आए थे,वापस केलिफोर्निया या हनीमून पर जाने के बजाय किसान आन्दोलन में ऐसे हाल में हैं | जबकि दोनों करोड़ों कमाते हैं, यहाँ इसलिए हैं क्योंकि अपने देश के किसान की चिंता हैं,गोबरभक्तों | बीजेपी और गोदी मीडिया के अनुसार ये भी आतंकवादी,खालिस्तानी और देशद्रोही हैं निकिता जाटोलिया"
दो साल पुरानी तस्वीर फ़र्ज़ी तरीके से वर्तमान किसान आंदोलन से जोड़ी गयी
इसके अलावा एक कैप्शन भी है जो कहता है: "सोच कर देखो एक बार इनको क्या मतलब देश के किसानों से विदेश में करोड़ों कमाते हैं,पर देशभक्ति सब में नहीं होती |"
इन पोस्ट्स को नीचे देखें | पोस्ट्स के आर्काइव्ड वर्शन यहां और यहां देखें |
आम आदमी पार्टी का पुराना वीडियो किसान प्रदर्शन से जोड़कर वायरल
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि वायरल पोस्ट में दिख रहा लड़का एक गीतकार महताब विर्क है वही लड़की एक अदाकारा है जिनका नाम सोनिया मान है | इनमें से दोनों ना तो अमेरिकी हैं और ना ही इंजीनियर या डॉक्टर | हमनें दोनों की शादी से सम्बंधित खोज की पर ऐसी कोई रिपोर्ट नहीं मिली जो पुष्टि करती हो की दोनों ने 25 नवंबर 2020 को शादी की हो | हालांकि दोनों का साथ में एक पंजाबी गाना कुछ ही महीनों पहले रिलीज़ हुआ है |
बूम ने इस तस्वीर के साथ रिवर्स इमेज सर्च कर देखा तो अदाकारा सोनिया मान द्वारा 5 नवंबर 2020 को अपलोड की गयी यही तस्वीर उनके सत्यापित फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल पर मिली | इस तस्वीर को पोस्ट कर उन्होंने कैप्शन लिखा था: "Guru da langar | #kisaanektazindabad #kisaan_Andata #kisaani #dharna @iammehtabvirk"
यही तस्वीर उनके सत्यापित इंस्टाग्राम हैंडल पर भी मिली है | इसके बाद हमनें मान की सोशल मीडिया टीम से संपर्क किया | टीम ने वायरल दावों को 'फ़ेक न्यूज़' करार देते हुए महताब विर्क और सोनिया मान के आपस में शादीशुदा होने से भी इंकार कर दिया है |
इसके अलावा हमनें सोनिया मान के सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल देखे | उन्होंने कहीं भी डॉक्टर की पढ़ाई का जिक्र नहीं किया है | वे खुद को एक एक्टर बताती हैं | वहीं महताब विर्क ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल पर कहीं भी यह जिक्र नहीं किया कि वे इंजीनियर हैं या अमेरिकी हैं | वे ख़ुद को 'कलाकार' बताते हैं |
दोनों ने साथ में कई बार किसान आंदोलन में हिस्सा लिया है | यहां देखें | हमनें महताब विर्क की सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल भी देखी वायरल तस्वीर उनके हैंडल पर अपलोड नहीं की गयी है | हालांकि मान के साथ उन्होंने करीब दो महीने पहले एक वीडियो क्लिप पोस्ट की है |
बूम ने महताब विर्क से भी संपर्क किया है | महताब विर्क की प्रबंधन टीम के एक सदस्य हरमन ने बूम को बताया, "वे सिर्फ़ दोस्त हैं और वे किसानों के विरोध प्रदर्शन का समर्थन करने के लिए वहां गए थे। उनकी शादी नहीं हुई है और किसानों के समर्थन में विभिन्न क्षेत्रों का दौरा कर रहे हैं।"
पिछले दो महीनों से मुख्यतः पंजाब और हरियाणा के किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं | वह यह केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन कृषि अधिनियमों के विरोध में कर रहे हैं | किसानों का मानना है की इस कानून से न्यूनतम समर्थन मूल्य यानी एम.एस.पी की कोई विश्वसनीयता नहीं होगी |
मैं यहीं हूँ यदि वो मेरी चोट देखना चाहते हैं: किसान जिसपर लाठीचार्ज हुआ