बांग्लादेश में गटर से खाना खाते शख़्स की तस्वीर यूपी के नाम पर वायरल
बूम ने पाया कि तस्वीर बांग्लादेश की है और यह सितंबर, 2018 की शुरुआत से ऑनलाइन मौजूद है।
बांग्लादेश से एक खुले गटर से बचा हुआ खाना निकाल कर खाते हुए एक व्यक्ति की तस्वीर सोशल मीडिया झूठे दावे के साथ वायरल हो रही है। कहा जा रहा है कि यह तस्वीर उत्तर प्रदेश की है।
तस्वीर, जहां एक आदमी को बचे हुए भोजन के ढेर से खाते हुए देखा जा सकता है, एक कहानी का निर्माण करती है कि कैसे भारत अत्यधिक गरीबी, जातिवाद और श्रम शोषण से पीड़ित है। हालांकि कई न्यूज़ रिपोर्ट्स में यह बातें सामने आयी हैं, यहाँ और यहाँ पढ़ें, परन्तु यह तस्वीर फ़र्ज़ी तौर पर वायरल हो रही है|
यह भी पढ़ें: तोड़फोड़ का ये वीडियो बांग्लादेश का है, कोलकाता से नहीं
वायरल ट्वीट में से एक में लिखा है, "पेरियार को सड़कों से बचे हुए भोजन खाने के लिए मजबूर किया गया था, उन्हें भोजन देने से मना कर दिया गया था क्योंकि वह उत्तर प्रदेश काशी ( 1940 ) में एक शूद्र थे। उत्तर प्रदेश (2019) में एक धार्मिक समारोह से बचे हुए भोजन से खाना खाता एक शूद्र श्रमि, आजादी के 75 वर्ष !!" काशी को आधिकारिक तौर पर वाराणसी कहा जाता है और यह एक महत्वपूर्ण हिंदू तीर्थ स्थल है।
Periyar was forced to feed on leftovers from streets, he was denied of meal coz he was a shudra in kashi, uttar pradesh (1940)
— Kumar Ankush (@ankushthebest10) January 7, 2020
A shudra labour feeding on leftovers from a religious ceremony in uttar pradesh (2019)
75 yrs of independence!! pic.twitter.com/4j30ekDdeZ
फ़ेसबुक पर इसी तरह की कहानी के साथ यही तस्वीर वायरल हुई है। इसी तरह के एक फ़ेसबुक पोस्ट को यहां अर्काइव किया गया है।
यह भी पढ़ें: क्या बीजेपी विधायक ने की राजनाथ सिंह से सी.ए.ए-एन.आर.सी वापसी की मांग?
फ़ैक्ट चेक
बूम यह पता लगाने में सक्षम था कि तस्वीर उत्तर प्रदेश की नहीं है। फुटपाथ के किनारे खड़े वाहन पर बांग्लादेश पुलिस का लोगो देखा जा सकता है।
यह भी पढ़ें: 2015 में दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की पिटाई का वीडियो फिर वायरल
वाहन पर बांग्ला में पुलिस (পুলিশ) लिखा है। बूम ने वाहन पर दिखाई देने वाले लोगो के साथ बांग्लादेश पुलिस के लोगो की भी तुलना की, और दोनों को समान पाया।
बूम को एक वीडियो क्लिप भी मिली, जहां आदमी को खाने को अलग करते हुए देखा जा सकता है ताकि वह बाद में इसे खा सके।
यह तस्वीर 2018 की शुरुआत से इंटरनेट पर मौजूद है। इसका इस्तेमाल 2019 में एक ब्लॉगपोस्ट में भी किया गया है।