Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • पेटीएम का केवाईसी 'निलंबित'? स्कैम...
फैक्ट चेक

पेटीएम का केवाईसी 'निलंबित'? स्कैम जो कर सकता है मिनटों में बटुआ खाली

बूम ने सूचीबद्ध नंबरों में से दो की जांच की और पता लगाया कि घोटाला कैसे काम करता है।

By - Anmol Alphonso |
Published -  4 Dec 2019 1:05 PM IST
  • पेटीएम का केवाईसी निलंबित? स्कैम जो कर सकता है मिनटों में बटुआ खाली

    पेटीएम ने अपने ग्राहकों को एक फ़र्ज़ी एसएमएस के ख़िलाफ़ चेतावनी दी है, जो दावा करता है कि यह कंपनी द्वारा जारी किया गया है । एसएमएस में चेतावनी दी गई है कि यूज़र का केवाईसी (नो योर कस्टमर) निलंबित कर दिया गया है और उन्हें इसे पुनः सक्रिय करने के लिए एक नंबर पर कॉल करना होगा । कई यूज़रों द्वारा ट्विटर हैंडल को टैग करने के बाद पेटीएम के आधिकारिक हैंडल ने इस संदेश को फ़र्ज़ी बताया है ।

    Hi, this is not official communication from Paytm. Please be aware of such fake callers/messages. Moreover, thanks for highlighting this to us, we'll take appropriate action against it.

    — Paytm Care (@Paytmcare) December 1, 2019

    केवाईसी, आधार कार्ड, या पैन कार्ड जैसे पहचान दस्तावेजों का उपयोग करते हुए अपने ग्राहकों की पहचान की पुष्टि करने वाली प्रक्रिया है । पेटीएम द्वारा जारी की गई एडवाइजरी में उल्लेख किया गया है कि कंपनी ऐसे एसएमएस नहीं भेजती है और ये संदेश धोखेबाजों द्वारा भेजे जाते हैं।

    फ़िशिंग यानी एलेक्शंस जालसाज़ी एक धोखाधड़ी का प्रयास है, जिसमें ऑनलाइन प्लेटफॉर्म भरोसेमंद संस्था के नाम की आड़ में यूज़र नाम, पासवर्ड और क्रेडिट कार्ड विवरण जैसी संवेदनशील जानकारी प्राप्त करने की कोशिश की जाती है ।

    सच्चाई के बारे में जानकारी मांगते हुए, बूम को अपनी हेल्पलाइन (7700906111) पर नीचे दिया गया संदेश मिला। यूज़र द्वारा प्राप्त किए गए संदेश में लिखा है, "प्रिय पेटीएम ग्राहक आपके पेटीएम केवाईसी को निलंबित कर दिया गया है, पेटीएम ऑफिस फोन नंबर 6291628992 खाता 24 घंटे के भीतर ब्लॉक हो जाएगा । धन्यवाद । पेटीएम टीम।"


    पेटीएम के संस्थापक विजय शेखर शर्मा ने भी ट्वीट कर इस तरह के फ़र्ज़ी संदेशों से सावधान रहने को कहा है जो उनकी कंपनी के नाम पर वायरल हो रहे हैं |

    These or some SMS with some lucky draw are examples of fraudsters attempting to get your details. Don't fall for them. pic.twitter.com/vyLUn5Z7Z7

    — Vijay Shekhar (@vijayshekhar) November 19, 2019

    धोखाधड़ी करने वालों को पहचानें

    बूम ने उन नंबरों पर कॉल किया जिनसे दो अलग-अलग एसएमएस आए थे ।

    हमने पहले नंबर (7098879094) पर कॉल किया। जवाब देने वाले व्यक्ति ने अपना नाम राहुल कुमार बताया और साथ ही दावा किया कि वह पेटीएम का प्रतिनिधि है। उसने आगे कहा कि वह नोएडा में स्थित है और हमें अपने पेटीएम केवाईसी को अपडेट करने की आवश्यकता है।

    धोखाधड़ी करने वाले ने हमें टीमव्यूअर नाम का एप इंस्टॉल करने के लिए कहा, जो एक बार इंस्टॉल हो जाने पर, किसी अन्य व्यक्ति को आपके उपकरण का दूर से कंट्रोल करने की अनुमति देता है। ऐप दूर से स्क्रीन शेयररिंग को नियंत्रित कर सकता है और कंप्यूटर और मोबाइल उपकरणों के बीच फ़ाइल स्थानांतरण की अनुमति देता है।

    बूम और स्कैमर के बीच हुई बातचीत का अंश नीचे दिया गया है। हम यहां बता दें कि जिस नंबर से हमने कॉल किया था उस नंबर पर कोई पेटीएम एप इंस्टॉल नहीं है।

    बूम: हमें एक संदेश मिला कि हमारे पेटीएम केवाईसी को निलंबित कर दिया गया है, ये क्या हो रहा है?

    राहुल (स्कैमर): मैं नोएडा से राहुल कुमार हूं, आपने कितने दिन पहले अपना केवाईसी अपडेट किया था?

    बूम: लगभग पांच से छह महीने पहले।

    स्कैमर: आप हमारे पुराने उपभोक्ता हैं, इसीलिए आपको एक संदेश मिला है। अब आपके द्वारा किया गया कोई भी लेन-देन अटक जाएगा और आपका अकाउंट बंद हो जाएगा।

    बूम: तो अब हमें क्या करना चाहिए?

    स्कैमर: मैं आपको सूचित करूंगा कि केवाईसी कैसे करें, आप अपना पैन कार्ड, आधार कार्ड विवरण प्रदान कर सकते हैं। मैं देख सकता हूं कि आपने अपने फोन पर पेटीएम ऐप इंस्टॉल किया है, और मैं आपका मार्गदर्शन करूंगा | यह सरल है और इसमें केवल दो मिनट लगेंगे। [हमने अपने फोन में पेटीएम ऐप इंस्टॉल नहीं किया है]

    बूम: बिल्कुल हमें क्या करना है?

    स्कैम कॉलर: Google Play स्टोर में 'qs' टाइप करें, और TeamViewer एप्लिकेशन इंस्टॉल करें।

    बूम: मैं आपको वापस कॉल करुंगा और यह तब करूँगा । (बातचीत समाप्त)

    बूम ने एक और नंबर (6291628992) पर भी कॉल किया, जहां एक व्यक्ति ने खुद का नाम रोहित बताते कहा कि वह नोएडा में पेटीएम कर्मचारी है । जब हमने रोहित से कहा कि कंपनी ने संदेशों को नकली कहा था, तो वह नाराज़ हो गया और पूछा कि "हमें कैसे नकली कहा जा सकता है?" पुलिस शिकायत दर्ज करें "।

    बूम ने पहले भी फर्जी संदेश खारिज किया है जिसमें यूजरों को एक लिंक पर क्लिक करने के लिए कहा गया और फिर उसके बाद वह एक नकली आयकर विभाग की वेबसाइट पर पहुंचते हैं ।


    (शची सुतारिया द्वारा अतिरिक्त रिपोर्टिंग)

    Tags

    FAKE NEWSPayTMPhishing SMSFraudDigital FraudScam
    Read Full Article
    Claim :   सन्देश कहता है की उपभोक्ता के पेटीएम का के.वाय.सी निलंबित होगया है
    Claimed By :  Phishing SMS
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!