क्या यह अपाचे हेलीकाप्टर लदाख के पांगोंग लेक पर उड़ रहे हैं?
बूम ने पाया की अपाचे हेलीकाप्टर दरअसल एरिज़ोना के हवासु लेक पर रूटीन ड्रिल के चलते उड़ रहे थे
एरिज़ोना, संयुक्त राष्ट्र अमेरिका, के हवासु लेक पर उड़ाए गए अपाचे हेलीकॉप्टरों का एक वीडियो फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल हो रहा है की यह लदाख में स्थित पांगोंग त्सो लेक पर पेट्रोलिंग के दौरान फिल्माया गया वीडियो है | वीडियो में दो अपाचे हेलीकाप्टर तलाव की सतह के पास उड़ते हुए देखे जा सकते हैं |
यह वीडियो तब वायरल हो रहा है जब भारतीय वायु सेना द्वारा लदाख में अपाचे हेलीकाप्टर तैनात करने की कुछ रिपोर्ट्स प्रकाशित हुई | यह चीन और भारत के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प के चलते हुआ है | भारतीय वायु सेना ने चीनी वायु गतिविधियों पर नज़र रखने के लिए लड़ाकू वायु गश्त शुरू की है |
इसके बाद से कई ट्विटर यूज़र ने सेना की बधाई की और यह फ़र्ज़ी वीडियो शेयर किया | इसके साथ कैप्शन है "चमचों के बाप ने पेंगोंग झील पर अपाचे उडा दिया, चमचों ये दृश्य देखकर यदि सीने मे जलन हो तो डाईजीन पी लेना बाकि देशभक्त एक जयहिं बोल देना" |
यह भी पढ़ें: फ़र्ज़ी ट्वीट का दावा: प्रशांत भूषण ने टिकटोक बैन के खिलाफ़ दाखिल की याचिका
यह वीडियो इस लेख के लिखे जाने तक दसियों लाखों बार देखा गया है और करीब 28,000 बार शेयर किया गया है | इसे ट्विटर पर भी ज़ोर शोर से री-ट्वीट्स मिले हैं | ट्वीट का आर्काइव्ड वर्शन यहाँ देखें |
Superb...Our Apache attack helicopters patrol over Pangong Tso in Ladakh 👏🏼👏🏼 Appreciate pic.twitter.com/D20wwDsRdg
— Maj Gen Brajesh Kr (@bkum2000) June 24, 2020
यह वीडियो क्लिप फ़ेसबुक पर हज़ारों बार शेयर हो चुकी है |
यूट्यूब पर न्यूज़ के सत्यापित चैनलों ने भी इस वीडियो क्लिप को सामान उल्लेख के साथ अपलोड किया |
फ़ैक्ट चेक
कई ट्विटर यूज़रों ने मेजर जनरल बृजेश कु को यह बताया की वीडियो एरिज़ोना, अमेरिका, से है |
It's Lake Havasu, Arizona.
— Anish Singh (@anishsingh21) June 24, 2020
इससे हिंट लेते हुए बूम ने कीवर्ड्स सर्च किया और एक सामान वीडियो तक पहुंचे जो कैलिफ़ोर्निया में स्थित एक रेस्टोरेंट और ब्रिवरी शृंखला के फेसबुक पेज हैंगर 24 क्राफ्ट ब्रिवरी द्वारा अपलोड किया गया था | इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा था: "Some people just know how to roll into Taco Tuesday!".
इसके बाद हमनें कमैंट्स सेक्शन में देखा और एक कमेंट पाया जिसमें रॉन वारेन नामक एक यूज़र ने बताया था की ड्रिल के ज़रिये भावी पायलट्स की भर्ती हो रही है | वारेन ने एक फ़ुटेज शेयर की जो उसी दिन की लगती है |
बूम ने वारेन से संपर्क किया जिन्होंने इस बात की पुष्टि की कि वीडियो यू.एस.ए से है ना की भारत से जैसा की कई यूज़र्स दावा कर रहे हैं | हालांकि यह साफ़ नहीं है की वारेन इस ड्रिल के वक़्त लेक हवासु पर मौजूद थे या नहीं |
इसके बाद हमनें लेक हवासु सिटी के कन्वेंशन और विजिटर ब्यूरो के फ़ेसबुक पेज से संपर्क किया | उन्होंने पुष्टि की कि यह वीडियो लेक हवासु का ही है जो एक रूटीन ड्रिल का हिस्सा है | पेज ने यह भी पुष्टि की कि लेक हवासु सिटी एयरपोर्ट पर एक ईंधन स्टेशन है जहाँ कई मिलिट्री एयरक्राफ्ट का दिखना एक सामान्य बात है |
इसके अलावा हमनें गूगल मैप्स पर लेक हवासु के किनारे और भूगोलिक स्थिति की तस्वीरों की तुलना वायरल वीडियो से की और यह पाया की यह लेक हवासु ही है |