हैदराबाद बलात्कार पीड़िता के अंतिम संस्कार के रूप में फ़र्ज़ी वीडियो वायरल
बूम ने पाया की वीडियो फ़र्ज़ी है एवं वास्तविक अंतिम संस्कार के वीडियो से बिलकुल अलग है
फ़ेसबुक पर एक वीडियो हैदराबाद बलात्कार के बाद फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल हो रहा है | करीब 30 सेकंड के इस वीडियो में एक चिटा जलती हुई दिख रही है जिसके साथ दावा किया जा रहा है की यह वीडियो बलात्कार पीड़िता का है | यह दावे फ़र्ज़ी है |
पिछले महीने की 27 तारीख को हैदराबाद में कथित तौर पर चार लोगों ने एक महिला पशुचिकित्षक के साथ दुष्कर्म कर उसे बेहरहमी से मार डाला | यह अमानवीय कृत्य के बाद पूरे देश में पीड़िता को न्याय दिलाने की गुहार लग रही है | पुलिस और पूरा राज्य इस मामले में शक्रिय है | इस मामले को यहाँ पढ़ें |
इस घटना के बाद से कई फ़र्ज़ी दावे और तरह तरह की तसवीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं | इसी तरह का एक वीडियो आप नीचे देख सकते हैं |
हाल में दिल्ली कोर्ट में मीडिया संस्थानों के ख़िलाफ़ एक याचिका दायर की गयी है जो पीड़िता की पहचान जाहिर करने के ख़िलाफ़ है | इस याचिका के बारे में यहाँ पढ़ें |
फ़ैक्ट चेक
बूम ने "हैदराबाद बलात्कार पीड़िता का अंतिम संस्कार" कीवर्ड्स के साथ गूगल खोज की जिसमें हमें इटीवी आंध्र प्रदेश का एक वीडियो मिला | इस वीडियो में देख जा सकता है की अंतिम संस्कार एक बंद जगह पर हो रहा है जहाँ कई स्तम्भ देखे जा सकते हैं |
यह अंतिम संस्कार पुरानापुल इलाके में हुआ था जो इटीवी आंध्र प्रदेश के वीडियो में दिखाया गया है | बूम ने पुराना पुल श्मशान वाटिका (हैदराबाद) से संपर्क किया | वहां के प्रबंधन से देवानंद ने बूम को बताया की यह वायरल वीडियो बलात्कार पीड़िता का नहीं है | उन्होंने भी हमें इटीवी आंध्र प्रदेश का एक वीडियो शेयर कर कहा की वास्तव में यह जगह है जहाँ अंतिम संस्कार हुआ था |
इसके अलावा हमें साक्षी न्यूज़ पेपर का एक लेख भी मिला जिसमें पीड़िता के अंतिम संस्कार की तस्वीर थी जो वायरल वीडियो से कहीं से कहीं तक मेल नहीं खाती थी | यह तस्वीर और इटीवी आंध्र प्रदेश का वीडियो दोनों मेल खाते हैं |
इसके अलावा वायरल वीडियो की खोज से कुछ मालुम नहीं हुआ | बूम स्वतंत्र रूप से यह नहीं बता सकता की वायरल वीडियो कहा से है परन्तु हम यह पता लगाने में सक्षम थे की वीडियो हैदराबाद बलात्कार से संबंधित नहीं है |