इंदिरा गाँधी और रुसी कलाकार निकोलस रोएरिक की यह तस्वीर फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल
बूम ने पाया की तस्वीर में इंदिरा गाँधी के पति या उनके ससुर नहीं हैं | यह दावे फ़र्ज़ी हैं |
जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गाँधी की एक पुरानी तस्वीर वायरल हो रही है | यह तस्वीर एक रुसी कलाकार और भारतीय डिप्लोमेट (राजनायिक) के साथ ली गयी है | इसे फ़र्ज़ी दावों के साथ वायरल किया जा रहा है |
फ़ेसबुक पर वायरल इस तस्वीर के साथ दावा है की "बहुत मुश्किल से ये फोटो मिला है, जवाहरलाल नेहरू, इंद्रा गाँधी, इंद्रा गाँधी के ससुर यूनुस खान, इंद्रा गाँधी के पति फिरोज खान|"
यह भी पढ़ें: आटे की थैलियों में मैंने पैसे नहीं बांटें: आमिर खान
फ़र्ज़ी दावे के मुताबिक तस्वीर में सबसे बायीं ओर से शुरू करते हुए जवाहरलाल नेहरू, इंदिरा गाँधी, यूनुस खान (पोस्ट के मुताबिक इंदिरा गाँधी के ससुर) और पति फ़िरोज़ खान हैं |
बूम ने पाया की इंदिरा गाँधी और जवाहरलाल नेहरू के अलावा तस्वीर में रुसी कलाकार निकोलस रोएरिक और भारतीय राजनायिक यूनुस खान हैं | हालांकि पोस्ट ने यूनुस खान का नाम सही बताया पर वह इंदिरा गाँधी के ससुर नहीं हैं |
नीचे पोस्ट देखें और इसका आर्काइव्ड वर्ज़न यहाँ देखें |
यह तस्वीर ट्विटर पर भी वायरल है|
बहुत मुश्किल से ये फोटो मिला हैं जवाहरलाल नेहरु. इंद्रा गांधी के ससुर युनुस खान इंद्रा गांधी. के पति फिरोज खान pic.twitter.com/w2AveRupHL
— Anil Kumar Maurya (@anilmaurya1234) May 6, 2020
फ़ैक्ट चेक
बूम ने रिवर्स इमेज सर्च के ज़रिये पता लगाया की यह तस्वीर एक फ़ोटो स्टॉक वेबसाइट अलामी पर मौजूद है | इसके अलावा कई रुसी वेबसाइट हैं जिसपर यही तस्वीर मौजूद है | इस वायरल तस्वीर में फ़िरोज़ गाँधी और फ़रीदूँ जहांगीर घांदी (इंदिरा गाँधी के ससुर) नहीं हैं |
इस वास्तविक तस्वीर के कैप्शन में इंदिरा गाँधी के बायीं ओर खड़े शख्स को रुसी कलाकार निकोलस रोएरिक के नाम से पहचाना गया है | तस्वीर में सबसे दायीं ओर खड़े शख़्स का नाम यूनुस खान ही है, परन्तु वह इंदिरा गाँधी के पति नहीं हैं बल्क़ि एक राजनायिक थे |
यह तस्वीर दरअसल निकोलस रोएरिक के कुल्लू में स्थित एक घर की है जहाँ जवाहलाल नेहरू और इंदिरा गाँधी के साथ तस्वीर ये तस्वीर खींची गयी थी |
इसके बाद हमनें निकोलस रोएरिक कीवर्ड्स के साथ खोज की और उनके ऊपर कई लेख पाए | वह एक रुसी चित्रकार थे |