गृहमंत्री अमित शाह को लेकर एक फ़र्ज़ी ट्वीट वायरल, दावा की वे हड्डियों के कैंसर से ग्रस्त हैं
ट्वीट का वायरल स्क्रीनशॉट यह कहता है की अमित शाह मुस्लिम समुदाय से विनती कर रहे है की वह भी उनके अच्छे स्वास्थ के लिए रमज़ान के महीने में प्राथना करे
गृहमंत्री अमित शाह के नाम पर किये गए एक ट्वीट का स्क्रीनशॉट काफ़ी वायरल है | वायरल पोस्ट में दावा किया गया है की गृहमंत्री को हाल में हड्डियों के कैंसर से ग्रस्त होने की शिनाख्त किये जाने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया है |
इस फ़र्ज़ी ट्वीट के स्क्रीनशॉट में यह लिखा है : मेरे देश की जनता, मेरे द्वारा उठाया गया हर कदम देश के हित में ही रहा है, मेरा किसी जाती या धर्म विशेष के व्यक्ति से कोई दुश्मनी नहीं है, कुछ दिनों से बिगड़े स्वास्थ के चलते देश की जनता की सेवा नहीं कर पा रहा हूँ, यह बताते हुए दुख हो रहा है की मुझे गले के पिछले हिस्से में बोन कैंसर हुआ है, में आशा करता हूँ, रमज़ान के इस मुबारक महीने में मुस्लिम समाज के लोग भी मेरे स्वास्थ के लिए दुआ करेंगे औरजल्द ही स्वस्थ हो कर आपकी सेवा करुंगा | "
इस स्क्रीनशॉट को कई बार फ़ेसबुक और ट्विटर पर शेयर किया गया है |
बूम को इससे जुड़े सवाल व्हाट्सप्प हेल्पलाइन पर भी मिले |
फैक्ट चेक
बूम को इस स्क्रीनशॉट में कई प्रकार की खामियां नज़र आयी जैसे किस प्रकार की भाषा का प्रयोग किया गया और ट्वीट में अक्षरों की संख्या |
इस ट्वीट में अक्षरों की संख्या ट्विटर पर निर्धारित सीमा से ज़्यादा है | नीचे हमने शब्दों की तुलना की है |
हमने यह भी पाया की इस ट्वीट में कई हिंदी के शब्दों को गलत तरीके से लिखा गया है | जैसे 'जाति' को 'जाती', 'स्वास्थ्य' को 'स्वास्थ' और 'और जल्द' को 'औरजल्द' |
हमें इस प्रकार का कोई भी ट्वीट अमित शाह की ट्विटर टाइमलाइन पर नहीं मिला | उनका सबसे हाल का ट्वीट मई 8, 2020 को सेंट्रल पुलिस के महानिदेशकों के साथ हुई बैठक का है |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ शाह भी एनडीएम्ए के साथ विशाखापट्टनम में हुई गैस लीक घटना की समीक्षा बैठक में मौजूद थे |