दीपिका पादुकोण की किसानों से हमदर्दी जताती टी-शर्ट पहने फ़ोटो मॉर्फ्ड है
बूम ने पाया कि दो साल पुरानी तस्वीर पर अलग से स्लोगन लिखा गया है
दीपिका पादुकोण की काले टी-शर्ट पर लिखे किसानों के प्रति हमदर्दी जताते स्लोगन के साथ एक तस्वीर वायरल है | यह तस्वीर फ़र्ज़ी है और इसपर स्लोगन अलग से जोड़ा गया है | बूम ने पाया कि तस्वीर में टी-शर्ट पर 'आई स्टैंड विद इंडियन फार्मर्स' अलग से जोड़ा गया है |
कई इंटरनेट यूज़र इस फ़र्ज़ी तस्वीर के झांसे में आ गये और इसे शेयर करने लगे जिसके साथ भ्रामक दावा है कि अभिनेत्री किसान प्रदर्शन के सहयोग में खड़ी हैं | दावा यह भी कहता है कि यह एन.सी.बी के ऑफ़िस जाते वक़्त की तस्वीर है |
पिछले कुछ महीनों से भारत के कई हिस्सों में किसान कृषि अधिनियम के ख़िलाफ़ प्रदर्शन कर रहे हैं | यह पहले अध्यादेश थे जिन्हें बिल्स से बदला गया और अब राष्ट्रपति कि हामी से यह अधिनियम बन गए हैं |
बॉलीवुड में कथित ड्रग जाल की जांच में एन.सी.बी ने बॉलीवुड के कई अभिनेत्रियों और टैलेंट मैनेजर्स से पूछताछ की |
इसी सिलसिले में 26 सितम्बर को दीपिका पादुकोण से भी एन.सी.बी ने पूछताछ की जब वह व्हाट्सएप्प चैट सामने आयीं जिसकी ग्रुप एडमिन दीपिका थीं और उसमें उनकी मैनेजर करिश्मा प्रकाश से कथित तौर पर ड्रग्स पर चर्चा की गयी थी |
दीपिका के अलावा अन्य अदाकाराओं जैसे रकुल प्रीत सिंह, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान से भी पूछताछ की गयी |
फ़ेसबुक पर यह तस्वीर जोरों से वायरल है | इसके साथ कैप्शन में लिखा है: दीपिका पदुकोण चाहे कुछ खाती हो लेकिन उसे इतनी समझ तो है के किसानों का समर्थन करना चाहिए , विरोध नहीं । गोबर खाने अंधभक्तों में पता नहीं कब अक्ल आएगी।
आर्काइव यहां देखें |
ट्विटर पर भी ये तस्वीर ऐसे ही कैप्शंस के साथ वायरल है |
लॉकडाउन में शराब खरीदतीं नज़र आयीं दीपिका पादुकोण? नहीं, दावे फ़र्ज़ी हैं
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि यह तस्वीर मॉर्फ़ की गयी है ताकि दीपिका पादुकोण के टी-शर्ट पर अलग से स्लोगन जोड़ा जा सके | हमें रिवर्स इमेज सर्च करने पर पादुकोण की वास्तविक तस्वीर मिली जो मार्च 2018 - यानी फार्म बिल्स के आने से दो साले पहले - ली गयी थी जब वह मुंबई एयरपोर्ट पर दिखाई दी थीं |
वास्तविक फ़ोटो में उनके टी-शर्ट पर कुछ नहीं लिखा है | यह तस्वीर इंडियन एक्सप्रेस के आर्टिकल में प्रकाशित हुई थी जिसमें लिखा था कि पादुकोण 18 मार्च 2020 को एयरपोर्ट से बाहर आते हुए दिखी थीं | तस्वीर वरिंदर चावला ने ली थी | यहाँ टाइम्स ऑफ़ इंडिया का लेख पढ़ें जिसमें यही तस्वीर है |
नीचे हमें वायरल तस्वीर और वास्तविक तस्वीर कि तुलना भी की है |
इसके अलावा पादुकोण ने 26 सितम्बर को एन.सी.बी के ऑफ़िस जाते वक़्त हलके भूरे रंग का प्लाज़्ज़ो पहना था | यहाँ देखें |