Boom Live
  • फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़
  • राजनीति
  • वीडियो
  • Home-icon
    Home
  • Authors-icon
    Authors
  • Careers-icon
    Careers
  • फैक्ट चेक-icon
    फैक्ट चेक
  • एक्सप्लेनर्स-icon
    एक्सप्लेनर्स
  • फास्ट चेक-icon
    फास्ट चेक
  • अंतर्राष्ट्रीय-icon
    अंतर्राष्ट्रीय
  • बिहार चुनाव 2025-icon
    बिहार चुनाव 2025
  • वेब स्टोरीज़-icon
    वेब स्टोरीज़
  • राजनीति-icon
    राजनीति
  • वीडियो-icon
    वीडियो
  • Home
  • फैक्ट चेक
  • लॉकडाउन वॉच: 2019 में सऊदी अरब में...
फैक्ट चेक

लॉकडाउन वॉच: 2019 में सऊदी अरब में हुई एक घटना को हाल का बताकर किया गया वायरल

बूम ने वास्तविक वीडियो को खोजा जो दिसंबर, 2019 का है और पाया की वायरल पोस्ट के दावे फ़र्ज़ी हैं |

By - BOOM FACT Check Team |
Published -  27 May 2020 7:56 PM IST
  • लॉकडाउन वॉच: 2019 में सऊदी अरब में हुई एक घटना को हाल का बताकर किया गया वायरल

    वायरल वीडियो में कई बुर्क़ा धारक महिलाएं एक मॉल के खुलने के तुरंत बाद उसमें जाती दिखाई पड़ती है जिसे सोशल मीडिया पर इन दावों के साथ शेयर किया जा रहा है की जैसे ही सऊदी अरब में सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों में नरमी हुई उसी वक़्त यह घटना हुई |

    बूम के सामने यह आया की यह वीडियो इंटरनेट पर दिसंबर, 2019 में अपलोड किया गया था । यह वायरल पोस्ट में किए गए दावे बिलकुल गलत है |

    दुनियाभर में कई देशों ने कोरोनावायरस की महामारी से लड़ने के तौर पर लॉकडाउन का रास्ता चुना | भारत ने मई 17 से राष्ट्रीय लॉकडाउन के सख्त नियमों में नरमी बरतनी शुरू की जिसमें आर्थिक गतिविधि और लोगों की आवाजाही में सहूलियत दी है |

    यह भी पढ़ें: हैदराबाद के मज़दूरों के विरोध को गुजरात का बताकर किया गया वायरल

    इसी प्रकार सऊदी अरब में अप्रैल 25 से सरकार ने लॉकडाउन के नियमों में थोड़ी नरमी लागू करना छुरु किया | एक रिपोर्ट के अनुसार, इनमें माल्स और खरीदी की दुकाने को मई 22 (रमदान 29) तक खुला रखने की छूट दी गयी |

    ईद के समय के दौरान इस वीडियो को इन फ़र्ज़ी दावों के साथ शेयर किया जा रहा था की सऊदी अरब के लोगों द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की धज़्ज़ियाँ उड़ाई जा रही है |

    करीब 90 सेकण्ड्स के इस वीडियो को एक व्यावसायिक बिल्डिंग के भीतर से रिकॉर्ड किया गया है जिसके प्रवेश द्वार पर भीड़ को खड़े देखा जा सकता है | जैसे ही शटर को उठाया जाता है, भीड़ अंदर की तरफ दौड़ पड़ती है और हल्ला होने लगता है |

    इस वीडियो को अलग-अलग कैप्शंस के साथ शेयर किया गया |

    इनमें से वायरल वीडियो के साथ लिखा एक कैप्शन कहता है : सऊदी के एक मॉल में सेल लगी तो स्टोर के कर्मचारियों को बेहिसाब भीड़ को काबू करना मुश्किल हो गया, सटर खुलते ही भीड़ इस कदर अंदर घुसी कि मानो अंदर मुफ्त का भोजन बंट रहा हो और खासतौर से औरतों को ही इस स्टोर को लूटने के लिए भेजा गया, ताकि 50 आइटम दबाने पर मात्र दस के ही पैसे देने पड़ेंगे, बाकी तो काफी जगह होती है समान को छिपाने की, तेल के सूखने या डिमांड कम होने का असर साफ दिखने लगा है |

    इसी वीडियो को दूसरे कैप्शन साथ लिख भी शेयर किया गया : " लॉकडाउन के बाद सऊदी अरब शॉपिंग मॉल " |

    फ़ैक्ट चेक

    बूम ने वायरल वीडियो के एक फ्रेम को रिवर्स इमेज सर्च कर पाया की इसी वीडियो को यूट्यूब पर दिसंबर 3, 2019 में अपलोड किया गया जहाँ इसमें लिखे कैप्शन का अनुवाद है: महिलाएं एक स्टोर में जाने का इंतज़ार करते हुए जहाँ सबकुछ सिर्फ 5 रियाल्स में मिलता है " |

    यह भी पढ़ें: दिल्ली में हुई एक चोरी का वीडियो प्रवासी मज़दूरों पर फ़र्ज़ी आरोप के साथ वायरल

    यह वीडियो दिसंबर 2019 में ट्विटर पर भी ऐसे ही मिलते-जुलते दावों के साथ अरबी भाषा में शेयर किया गया था | इस ट्वीट में लिखे अरबी टेक्स्ट का अनुवाद है : सऊदी अरब के साम्राज्य में एक जगह जहाँ लोगों के लिए सबकुछ 5 रियाल्स जबतक आपके पास यही आदर और यकीन हो " |

    محل في المملكة العربيه السعودية كل شي 5 ريال الناس متي تكون عندها عزت نفس وقناعه pic.twitter.com/EdsjpbesIk

    — وطن النهار (@watan_alnhhar) December 3, 2019

    हमें एक और ट्वीट मिला जो @AkhbarMakka नामक ट्विटर अकाउंट से है जहाँ वायरल क्लिप को अल-शौख्वीया स्टोर का बताकर शेयर किया गया |

    इस ट्वीट का अनुवाद इस तरह है: " यह हाल कल हुआ जब अल-शौख्वीया स्टोर ने सामने पर 5 रियाल्स के डिस्काउंट की घोषणा की जिसके बाद सिक्योरिटी पट्रोलस की टीमों का आना पड़ा | "

    هذا ما حدث يوم أمس عندما أعلن محل في الشوقية عن تخفضيات لمنتجات بـ 5 ريال، مما استدعى تواجد فرق من الدوريات الأمنية. pic.twitter.com/X9yYIkm4PQ

    — أخبار مكة المكرمة (@AkhbarMakkah) December 3, 2019

    बूम स्वंतंत्र रूप से इस बात की पुष्टि नहीं कर सका की यह वीडियो कहा से है लेकिन जांच से यह सिद्ध होता है की यह घटना हाल की नहीं है |

    Tags

    सऊदी अरबभारतकोरोना वायरसकोविड-19फ़ेक न्यूज़India covidIndiaFake newsOld videoFact check
    Read Full Article
    Claim :   वीडियो दिखाता है कि सऊदी में लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा है और बड़ी तादाद में भीड़ इकट्ठा है ।
    Claimed By :  Facebook and Twitter
    Fact Check :  False
    Next Story
    Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
    Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
    X
    Or, Subscribe to receive latest news via email
    Subscribed Successfully...
    Copy HTMLHTML is copied!
    There's no data to copy!