विंग कमांडर अभिनन्दन वर्थमान के पिता के कांग्रेस में शामिल होने की फ़ेक न्यूज़ वायरल
पिछले चौबीस घंटों में वायरल हुए इस पोस्ट में दावा किया गया है की वर्थमान सीनियर ने कांग्रेस का दामन थाम लिया है
विंग कमांडर अभिनन्दन वर्थमान को भारत लौटे कुछ तीन दिन हुए होंगे और उन्हें ले कर फ़ेक न्यूज़ का बाज़ार गर्म हो चूका है | फ़िलहाल ख़बर ये आ रही है की अभिनन्दन के पिता रिटायर्ड एयर मार्शल सिम्हाकुट्टी वर्थमान कांग्रेस पार्टी में शामिल हो गए हैं | फ़ेसबुक और व्हाट्सप्प पर ये ख़बर काफ़ी वायरल हो चुकी है |
वायरल हुए सारे पोस्ट्स के साथ एक जैसे कैप्शंस हैं: इस वक़्त की बड़ी खबर – अभिनन्दन के पिता कांग्रेस मे हुए शामिल कांग्रेस पार्टी मे परिवार का स्वागत है |
पोस्ट्स के आर्काइव्ड वर्शन यहां और यहां देखें जा सकते हैं |
फैक्ट चेक
इस ख़बर से जुड़ी सच्चाई जानने के लिए बूम ने सभी वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल्स चेक किये | सोशल मीडिया के ज़माने में नेतागण अक्सर ऐसी ख़बरें फ़ौरन ट्वीट किया करते हैं | हमें रिटायर्ड एयर मार्शल के कांग्रेस पार्टी में शामिल होने की कोई जानकारी नहीं मिली |
रिटायर्ड एयर मार्शल एस वर्थमान एयर फाॅर्स के एक सुसज्जित अफ़सर हैं | 1999 के कारगिल युद्ध में एक अहम् भूमिका निभा चुके वर्थमान के पास 4,000 से ज़्यादा फ्लाइंग आवर्स और चालीस तरह के एयर क्राफ्ट्स उड़ाने का अनुभव है | एस वर्थमान ने डायरेक्टर मणि रत्नम की तमिल फिल्म काटरू वेलियीदाई के लिए एक कंसलटेंट के तौर पर भी काम किया था | ये फिल्म कारगिल युद्ध के पृष्ठभूमि पर बनी थी |
कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर भी इस बाबत कोई ख़बर नहीं थी | यहां तक की आख़िरी दफ़ा भी जब कांग्रेस अध्यक्ष ने अभिनन्दन के बारे में कोई ट्वीट किया था तो वो उनके भारत लौटने के उपलक्ष्य पर मार्च 1 को किया था |
बूम ने अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के दिल्ली दफ्तर तथा प्रदेश कांग्रेस समिति की तमिल नाडु दफ्तर को फ़ोन भी लगाया | जबकि दिल्ली दफ्तर में किसी ने हमारा फ़ोन नहीं उठाया, तमिल नाडु प्रदेश कांग्रेस समिति दफ्तर के एक कर्मचारी ने हमें कहा की यदि ऐसी कोई डेवलपमेंट होती है तो वो हमें सूचित करेंगे |