Boom Live

Trending Searches

    Boom Live

    Trending News

      • फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़
      • राजनीति
      • वीडियो
      • Home-icon
        Home
      • Authors-icon
        Authors
      • Careers-icon
        Careers
      • फैक्ट चेक-icon
        फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स-icon
        एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक-icon
        फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय-icon
        अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़-icon
        वेब स्टोरीज़
      • राजनीति-icon
        राजनीति
      • वीडियो-icon
        वीडियो
      Trending Tags
      TRENDING
      • #Operation Sindoor
      • #Narendra Modi
      • #Pahalgam Terrorist Attack
      • #Rahul Gandhi
      • #Waqf Amendment Act 2025
      • Home
      • एक्सप्लेनर्स
      • विएना हादसा: अब तक चार लोगों की मौत...
      एक्सप्लेनर्स

      विएना हादसा: अब तक चार लोगों की मौत और 15 घायल

      यह हमला तब हुआ है जब ऑस्ट्रिया कुछ ही घंटों में कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों के कारण फ़िर लॉकडाउन में जाने वाला था |

      By - Saket Tiwari |
      Published -  3 Nov 2020 5:44 PM IST
    • विएना हादसा: अब तक चार लोगों की मौत और 15 घायल

      ऑस्ट्रिया की राजधानी विएना (Vienna) में छः जगहों पर सोमवार को कुछ बन्दूकधारियों ने 'ओपन फायर' (Open Fire) यानी गोलीबारी की थी | इससे अब तक कम से कम चार लोगों की मौत हुई है और एक दर्जन से ज़्यादा लोगों को चोटें आयी हैं |

      विएना पुलिस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लोगों को सतर्क रहने, घर से न निकलने और सामाजिक जगहों पर ना जाने की हिदायत दी है | ध्यान देने वाली बात यह है कि बढ़ते कोरोनावायरस मामलों के बीच ऑस्ट्रिया फ़िर लॉकडाउन में जाने ही वाला था की यह हमला हो गया है |

      पुलिस ने अपनी पड़ताल के बारे में अब तक की जानकारी देते हुए ट्वीट किया और बताया कि इस हमले के पीछे 'इस्लामी मंशा' हो सकती है |

      As of 06:30 am, this is what we can confirm towards the assault in Vienna's inner city district: #0211w pic.twitter.com/AIzIovFyKh

      — POLIZEI WIEN (@LPDWien) November 3, 2020

      क्या, कब और कैसे?

      यह घटना सोमवार को रात आठ बजे शुरू हुई (19:00 GMT) थी | यह सेंटेनस्टेटेनगसे (Seitenstettengasse) यहूदी उपासनागृह के पास हुआ जब एक हथियारबद्ध व्यक्ति ने लोगों पर गोलीबारी की थी |

      विशेष सुरक्षा बल तुरंत इस घटनास्थल पर पहुंचे जहाँ एक पुलिसकर्मी को गोली लगी जबकि दूसरे पुलिसकर्मियों ने हमलावर को मार गिराया | उसके पास आटोमेटिक राइफल, एक पिस्तौल और मशीते मिला | उसने एक विस्फ़ोटक वेस्ट पहना हुआ था | पड़ताल करने पर वह वेस्ट फ़र्ज़ी निकला था |

      ऑस्ट्रिया के चांसलर सेबेस्टियन कुर्ज़ ने ट्वीट कर इस बात की पुष्टि की है कि यह हमला इस्लामी आतंकवादी हमला था | उन्होंने लिखा: "अब यह पुष्टि हो गई है कि यह एक इस्लामी आतंकवादी हमला था। यह घृणास्पद हमला था। हमारे मूल मूल्यों के लिए नफरत से बाहर। हमारे जीवन के मॉडल के लिए नफरत से बाहर। हमारे लोकतंत्र के लिए नफरत से बाहर, जिसमें सभी लोग अधिकार और सम्मान में समान हैं।"

      Es hat sich mittlerweile bestätigt, dass es sich um einen islamistischen Terroranschlag handelt. Es war ein Anschlag aus Hass. Aus Hass auf unsere Grundwerte. Aus Hass auf unser Lebensmodell. Aus Hass auf unsere Demokratie, in der alle Menschen an Rechten und Würde gleich sind.

      — Sebastian Kurz (@sebastiankurz) November 3, 2020

      ऑस्ट्रिया के राष्ट्रिय प्रसारण ओ.आर.ऍफ़ ने रिपोर्ट किया कि पुलिस ने छः जगहें चिन्हित की हैं जो निशाना बनाए गए थे | इसमें सेंटेनस्टेटेनगसे स्टड़टेम्पेल, मरज़ीनप्लाट्ज, मांस बाजार, किसान बाजार और गरबेन शामिल हैं | यह सभी जगहें रेस्टोरेंट हैं और इलाका लोगों से भरा था क्योंकि अगले ही दिन से लॉकडाउन की घोसणा हुई थी |


      ऑस्कर देउट्श, आई.के.जी विएना (IKG Vienna) के प्रेज़िडेंट और इसरायली धार्मिक सोसाइटी के प्रेज़िडेंट, ने ट्वीट कर कहा कि हमला शुरू होने के वक़्त यहूदी उपासनागृह बंद था | उन्होंने यह भी बताया कि अब तक यह साफ़ नहीं है कि यहूदी उपासनागृह - जो विएना का मुख्य ज्यूइश मंदिर है - निशाना था या नहीं था |

      एक चश्मदीद क्रिस ज़हाओ गोलीबारी के वक़्त इलाके में ही था | उसने बीबीसी को बताया, "हमें पटाखों जैसी आवाज़ें आयी | हमनें करीब 20-30 आवाज़ें सुनी फ़िर लगा कि यह गोलीबारी है | हमनें एम्बुलेंसों को कतार लगाते देखा | कई पीड़ित थे | बड़ा दुःखद था कि हमनें एक शरीर रोड पर पड़ा देखा एकदम हमारे पास |"

      कितने लोगों की मौत हुई?

      वाल स्ट्रीट जर्नल कि एक रिपोर्ट के मुताबिक़ अब तक कम से कम चार लोगों कि मौत हुई है और कई घायल हैं | इस हमले को अधिकारी इस्लामिस्ट आतंकवाद का नाम दे रहे हैं | इसी रिपोर्ट के मुताबिक़ दो आदमियों और दो महिलाओं कि मौत हुई है और दो दर्जन से ज़्यादा लोगों को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है जिसमें से 6 गंभीर हैं | इन पीड़ितों की पहचान अब तक नहीं हुई है | इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक़ घायलों की संख्या 15 है |

      कितने हमलावर थे?

      अलजज़ीरा की एक रिपोर्ट के मुताबिक़, ऑस्ट्रिया के इंटीरियर मिनिस्टर कार्ल नेहमेर ने हमले को ऑस्ट्रिया के लोकतांत्रिक समाज और मान पर हमला बताया है | "हमलावर मिलिटेंट आतंकवादी समूह आई.एस का हमदर्द था," जैसा की रिपोर्ट में क्वोट किया गया है, कार्ल ने कहा है |

      इसी रिपोर्ट में आगे बताया है कि हालांकि मिनिस्टर ने इसपर विस्तृत जानकारी नहीं दी, पुलिस के मुताबिक़ हमला कई संदिग्ध बंदूकधारियों ने किया है, पुलिस ने सोमवार को कहा था | हमवारों की संख्या की पुष्टि नहीं की गयी है पर जांच जारी है |

      क्या है भारत की प्रतिक्रिया?

      भारत के प्रधानमन्त्री नरेंद्र मोदी ने इस के बाद ट्वीट कर ऑस्ट्रिया के साथ खड़े रहने का आवाहन किया है | उन्होंने लिखा है: "वियना में हुए नृशंस आतंकी हमलों से गहरा सदमा और दुःख। इस दुखद समय में भारत ऑस्ट्रिया के साथ खड़ा है। मेरे विचार पीड़ितों और उनके परिवारों के साथ हैं।"

      Deeply shocked and saddened by the dastardly terror attacks in Vienna. India stands with Austria during this tragic time. My thoughts are with the victims and their families.

      — Narendra Modi (@narendramodi) November 3, 2020

      विएना में फ़िलहाल स्थिति क्या है?

      विएना में पुलिस को आतंकवाद के ख़िलाफ काम करने का काम दिया गया है और शहर में मिलिट्री डेप्लॉय की गयी है | ऑस्ट्रिया की मीडिया ओ.आर.ऍफ़ की रिपोर्ट के मुताबिक़ हमलावरों के लिए बड़े पैमाने पर जांच चल रही है | सैकड़ों पुलिसकर्मी तैनात हैं जिनमें इंटीरियर मिनिस्ट्री के कोबरा पुलिस टैक्टिकल यूनिट के 150 जवान शामिल हैं |

      इंटीरियर मिनिस्ट्री द्वारा अंदरूनी विएना शहर को रेड जोन घोषित किया जा चूका है | ऑस्ट्रिया ने जर्मनी से अपनी सीमा पर तैनाती बढ़ा दी है | चेक रिपब्लिक ने वाहनों की जांच शुरू करदी है जिससे हमलावर ऑस्ट्रिया से बहार न जा सकें |

      Tags

      Vienna ShootingsViennaAustria newsVienna attackVienna AustriaFact File
      Read Full Article
      Next Story
      Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
      Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
      X
      Or, Subscribe to receive latest news via email
      Subscribed Successfully...
      Copy HTMLHTML is copied!
      There's no data to copy!