आंध्र प्रदेश में युवकों की पुलिस से पिटाई का वीडियो यूपी के दावे से वायरल
बूम ने पाया कि वीडियो आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में हुई एक घटना का है. एक कांस्टेबल पर हमले के आरोपियों की पुलिस ने बीच सड़क पर पिटाई की थी.



सोशल मीडिया पर पुलिस द्वारा तीन युवकों की पिटाई का वीडियो उत्तर प्रदेश के गलत से वायरल है. यूजर का कहना है कि 'पाकिस्तान जिंदाबाद' का नारा लगाने पर यूपी पुलिस ने उन युवकों की पिटाई की है.
बूम ने पाया कि यह वीडियो मई 2025 में आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के तेनाली कस्बे में पुलिस द्वारा तीन युवकों की पिटाई का है. मीडिया रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया कि इन युवकों ने एक महीने पहले एक कांस्टेबल पर हमला किया था. वहीं, विपक्षी दल वाईएसआर कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि युवकों द्वारा रिश्वत न देने पर पुलिस ने उनकी पिटाई की है.
एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘पाकिस्तान जिंदाबाद बोलने वालों का इलाज ऐसे करती है- योगी जी की यूपी पुलिस.’
फेसबुक पर भी इसी दावे से यह वीडियो (आर्काइव लिंक) वायरल है.
फैक्ट चेक
वायरल वीडियो आंध्र प्रदेश का है
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल वीडियो के कुछ कीफ्रेम को गूगल लेंस से सर्च किया. हमें कई तेलुगू मीडिया आउटलेट (तेलुगू पोस्ट, तेलुगू समयम, टीवी9 तेलुगू) पर घटना की न्यूज रिपोर्ट मिलीं.
हिंदूस्तान टाइम्स तेलुगू की 26 मई 2025 की रिपोर्ट में बताया गया कि आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले के तेनाली कस्बे में पुलिस द्वारा सड़क पर तीन युवकों की पिटाई का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ.
रिपोर्ट में बताया गया कि इस घटना पर दो तरह के दावे किए गए. पुलिस का आरोप है कि आरोपियों ने एक महीने पहले तेनाली थर्ड टाउन के एक कांस्टेबल कन्ना चिरंजीवी पर हमला किया था. उनकी शिकायत के आधार पर तेनाली सेकंड टाउन पुलिस ने मामला दर्ज किया. कांस्टेबल पर हमले के चलते पुलिस ने आरोपियों को तेनाली के ईथानगर ले जाकर बीच सड़क पर बैठाया और उनके पैरों पर लाठियां मारीं.
वहीं राज्य की प्रमुख विपक्षी पार्टी वाईएसआर कांग्रेस पार्टी (YSRCP) ने पुलिस पर तीन युवकों से रिश्वत मांगने का आरोप लगाया.
इंडिया टुडे की रिपोर्ट में लिखा गया कि तीनों पीड़ित युवक कथित तौर पर वंचित समुदाय से हैं. इन युवकों की पहचान चेब्रोलु जॉन विक्टर, शेख बाबूलाल, और दोमा राकेश के रूप में हुई है.
द मिनट न्यूज की रिपोर्ट में पुलिस के हवाले से बताया गया कि वे तीनों एक कुख्यात अपराधी के करीबी और सहयोगी थे और उन्होंने पिछले महीने एक पुलिसकर्मी पर भी हमला किया था. रिपोर्ट में लिखा गया कि मानवाधिकार फोरम (HRF) और वाईएसआरसीपी के नेताओं ने भी इस घटना की तत्काल जांच और दोषी अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.
टीवी9 तेलुगू की रिपोर्ट में बताया गाया कि तेनाली पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की है. रिपोर्ट में गुंटूर जिले के एसपी सतीश कुमार के हवाले से बताया गया कि मामले को लेकर कार्रवाई का आदेश दिया गया है. पूरे मामले की जांच की जा रही है.
AB News की वीडियो रिपोर्ट में भी वायरल वीडियो वाले विजुअल देखें जा सकते हैं.