पुलिस की गिरफ्त में आया योगेश कुमार बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का शूटर नहीं
बूम ने अपने फैक्ट में पाया कि दिल्ली पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर योगेश कुमार को नादिरशाह हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार किया है.
दिल्ली पुलिस की गिरफ्त में आए नादिरशाह हत्याकांड के मामले का आरोपी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर योगेश कुमार का मीडिया से बातचीत करते हुए का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है. यूजर्स योगेश कुमार को एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का शूटर बताते हुए उसकी वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि पुलिस ने योगेश कुमार को नादिरशाह हत्याकांड के मामले में गिरफ्तार किया है. बाबा सिद्दीकी मर्डर केस मामले में पुलिस ने अब तक जितने आरोपियों को गिरफ्तार किया है उसमें योगेश कुमार का नाम नहीं है.
गौरतलब है कि 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई के बांद्रा इलाके के निर्मल नगर में एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी. हालांकि पुलिस ने अब तक इसमें लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के होने की बात नहीं कही है. मामले में पुलिस ने अब तक जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया है उसमें योगेश कुमार का नाम नहीं है.
वायरल वीडियो में योगेश कुमार कहता है, "बाबा सिद्दीकी अच्छा आदमी नहीं था. उस पर मकोका (महाराष्ट्र कंट्रोल ऑफ ऑर्गेनाइज्ड क्राइम एक्ट) का केस लगा हुआ है, उसके दाऊद से भी कनेक्शन बताए जाते हैं."
एक्स पर एक यूजर ने योगेश कुमार का यह वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'बाबा सिद्दीकी कोई अच्छा इंसान नहीं था. उसके दाऊद इब्राहिम से संबंध थे. उसके ऊपर माकोका का केस लगा हुआ था और मकोका किसी आम आदमी पे नहीं लगता. बाबा सिद्दीकी को मारने वाला बिश्नोई का शूटर. ये बयान गज़ब से भी ऊपर वाला था.'
फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है.
फैक्ट चेक
बाबा सिद्दीकी मर्डर केस का शूटर योगेश कुमार के होने का दावा गलत
बूम ने दावे की पड़ताल की तो पाया कि पाया कि योगेश कुमार नादिरशाह हत्याकांड के मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर है. लेकिन बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में उसका नाम नहीं है.
योगेश कुमार का वायरल वीडियो मीडिया आउटलेट न्यूज24 का है, हमें न्यूज24 के एक्स हैंडल पर यह वीडियो मिला, जिसको पोस्ट करते हु्ए कैप्शन में लिखा गया, 'पुलिस की गिरफ़्त में आए बिश्नोई गैंग के शूटर ने कहा कि "बाबा सिद्दीकी कोई अच्छा आदमी नहीं था".
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल पिछले कई दिनों से नादिरशाह हत्याकांड के मामले में लाॅरेंस गैंग के शूटर योगेश कुमार की तलाश कर रही थी. 16 अक्टूबर 2024 की रात को दिल्ली पुलिस को उसके मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र में होने की सूचना मिली थी.
इसके बाद अगले दिन दिल्ली पुलिस ने मथुरा के रिफाइनरी थाना क्षेत्र पहुंच कर मथुरा पुलिस के साथ मिल कर उसकी तलाश की. तभी बाइक से रेलवे फाटक की ओर भागते हुए उसकी पुलिस से मुठभेड़ हो गई. उसके पांव में लगी पुलिस की गोली, जिससे वह घायल हो गया. इसके बाद पुलिस ने उसे अरेस्ट कर लिया और हाॅस्पिटल में भर्ती कराया.
दिल्ली पुलिस ने एक्स पर वीडियो शेयर करते हुए बताया कि दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल टीम ने मथुरा पुलिस की मदद से ग्रेटर कैलाश इलाके में हुए जिम मालिक की हत्या के मुख्य शूटर को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया. पुलिस को 1 पिस्तौल, 7 जिंदा कारतूस व चोरी की एक मोटरसाइकिल भी बरामद हुई.
क्या है नादिरशाह हत्याकांड मामला ?
साउथ दिल्ली के ग्रेटर कैलाश एरिया में 12 सितंबर को एक जिम संचालक नादिर शाह पर ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर उसकी हत्या कर दी गई थी. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट के माध्यम से लॉरेंस विश्नोई गैंग द्वारा इस वारदात की जिम्मेदारी ली गई थी. दिल्ली पुलिस को नादिरशाह हत्याकांड मामले के आरोपी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर योगेश कुमार की तलाश थी.
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड के आरोपी और उनकी गिरफ्तारियां
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बाबा सिद्दीकी हत्याकांड मामले में पुलिस अब तक कई आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है कुछ अभी भी फरार हैं.
पुलिस ने 18 अक्टूबर 2024 को 5 आरोपियों नितिन सप्रे को डोंबिवली से, रामफुल चंद कनौजिया को पनवेल से, संभाजी किशोर पारधी, प्रदीप दत्तू थोम्ब्रे और चेतन पारधी को अंबरनाथ से गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक इन सभी ने मुख्य आरोपियों को हथियार और लॉजिस्टिक सपोर्ट दिया था. सभी को कोर्ट में पेश किया गया और 25 अक्टूबर तक पुलिस रिमांड में भेजा गया है.
इससे पहले पुलिस ने हत्या को अंजाम देने वाले 3 शूटरों में से दो को गुरमेल बलजीत सिंह और धर्मराज राजेश कश्यप को गिरफ्तार कर लिया था जबकि शिव कुमार अभी भी फरार है. गुरमेल हरियाणा का और धर्मराज उत्तर प्रदेश का रहना वाला है. पुलिस ने प्रवीण लोनकर नाम के एक अन्य शख्स को भी गिरफ्तार किया है. प्रवीण लोनकर के भाई शुभम लोनकर ने गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की ओर से हत्या की जिम्मेदारी लेते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट किया था.