योग शिक्षक का वीडियो न्यूजीलैंड के मंत्री द्वारा सनातन धर्म अपनाने के दावे से वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया वायरल वीडियो ब्रेंट गोबल का है जो मूलत: अमेरिका से हैं, भारत में रहते हैं और योग शिक्षक हैं.
सोशल मीडिया पर एक व्यक्ति द्वारा हिंदु देवी-देवताओं की पूजा करते हुए का वीडियो काफ़ी वायरल हो रहा है. जिसे भारतीय सोशल मीडिया यूज़र्स द्वारा इस दावे के साथ शेयर किया जा रहा कि न्यूज़ीलैंड के गृहमंत्री ने सनातन धर्म अपना लिया है.
बूम ने अपनी जांच में पाया कि दावा झूठा है. वायरल वीडियो ब्रेंट गोबल का है जो अमेरिका के हैं और भारत में योगा शिक्षक हैं.
एक्स (पूर्व में ट्विटर) यूज़र ने लिखा, "न्यूज़ीलैंड के गृहमंत्री ने अपनाया सनातन धर्म"
फ़ेसबुक पर भी इसी दावे के साथ ये वीडियो वायरल है.
यह भी पढ़ें : अयोध्या में भगवान राम की मूर्ति को देखकर फ़ोटोग्राफ़र के रोने का झूठा दावा वायरल
फै़क्ट चेक
हमने न्यूज़ीलैंड के गृहमंत्री द्वारा सनातन धर्म अपनाने के दावे को लेकर गूगल पर सर्च किया. हमें कोई भी ऐसी न्यूज़ रिपोर्ट नहीं मिली, जो इस वायरल दावे की पुष्टी करती हो.
इसके बाद हमने न्यूज़ीलैंड सरकार की अधिकारिक वेबसाइट को देखा तो पाया कि वहां गृहमंत्रालय नाम का कोई विभाग नहीं है. हमें सरकार की अधिकारिक वेबसाइट पर 26 जनवरी 2024 को शेयर की गई मंत्रियों के नाम वाली सूची में ब्रेंट गोबल वाला कोई नाम नहीं दिखा. हमें सरकार के विभिन्न विभागों(Portfolios) में आंतरिक मामलों का विभाग मिला. जिसके अनुसार Brooke van Velden को आंतरिक मामलों और कार्यस्थल संबंध और सुरक्षा मंत्री बताया गया है.
इसके बाद बूम ने वायरल वीडियो की पड़ताल के लिए वीडियो को ध्यान से देखा तो पाया कि वीडियो में (@IBRENTGOBLE) नाम का वाटरमार्क लगा हुआ था. इससे संकेत लेकर सर्च करने पर हमें Brent Goble (@ibrentgoble) नाम के इंस्टाग्राम अंकाउट पर ये वीडियो मिला.
उन्होंने 02 नवंबर 2023 को वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "कल रात एलेक्स का नामकरण समारोह था. हिंदू धर्म मेरी परवरिश का हिस्सा नहीं है, फिर भी मुझे मेरी पत्नी और ससुराल वालों के साथ उनके महत्वपूर्ण धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल होना पसंद है. मैं प्रार्थना करता हूं कि मेरा बेटा जीवन भर उत्साह के साथ आगे बढ़े, चुनौतियों का सामना करे, पूरे जुनून के साथ लड़े और खुले दिल से प्यार करे."
हमने ब्रेंट गोबल को गूगल पर सर्च किया. उनके सोशल मीडिया अकाउंट के अनुसार वह मूलत: अमेरिका से हैं. भारत में रहते हैं और योग शिक्षक हैं. मीडिया रिपोर्ट् के अनुसार ब्रेंट गोबल ने टीवी एक्ट्रेस आशका गोरडिया से 2017 में शादी की थी.
यह भी पढ़ें : G20 के लिए भारत आए वैश्विक नेताओं का वीडियो अयोध्या से जोड़कर झूठे दावे के साथ वायरल