पीली जर्सी पहने लोगों की यह भीड़ अरविंद केजरीवाल के समर्थन में नहीं है
बूम ने पाया कि वायरल तस्वीर इथियोपिया के अदीस अबाबा में हर साल आयोजित होने वाली 'ग्रेट इथियोपियन रन' की है. यह 2016 के पहले से ही इंटरनेट पर मौजूद है.
सोशल मीडिया पर पीली जर्सी पहने सड़क पर भीड़ की एक तस्वीर वायरल हो रही है. दावा किया जा रहा है कि यह आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के समर्थन में उतरी भीड़ की है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल तस्वीर अफ्रीका महाद्वीप के एक देश इथियोपिया के अदीस अबाबा में हर साल आयोजित होने वाली 'ग्रेट इथियोपियन रन' की है.
गौरतलब है कि शराब घोटाले के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने 21 मार्च को अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार किया था. एक अप्रैल सोमवार को दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने 15 दिन के लिए उनकी न्यायिक हिरासत बढ़ा दी है.
फेसबुक पर एक यूजर ने #IndiaWithKejriwal हैशटेग के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, 'दिल्ली की पूरी सड़क केजरीवालमय हो चुकी है.'
आर्काइव पोस्ट यहां देखें.
एक्स पर भी इसी दावे के साथ यह तस्वीर वायरल है.
आर्काइव पोस्ट यहां देखें.
फैक्ट चेक
बूम ने दावे की पड़ताल के लिए वायरल तस्वीर को गूगल पर रिवर्स इमेज सर्च किया. सर्च रिजल्ट ने हमें तस्वीर के 'ग्रेट इथियोपियन रन' के होने का संकेत किया. हमें सीएनएन ट्रैवल की वेबसाइट पर 25 जुलाई 2016 को पब्लिश एक आर्टिकल में यह तस्वीर मिली. आर्टिकल अफ्रीका महाद्वीप के देश इथियोपिया में पर्यटन संभावनाओं को लेकर था.
तस्वीर के विवरण में बताया गया कि विश्व में रिकॉर्ड बनाने वाले कई एथलीट में से दो, हेली गेब्रसेल्सी और तिरुनेश दिबाबा इथियोपिया से हैं. अदीस अबाबा में होने वाली सालाना इथियोपियाई 'ग्रेट इथियोपियन रन' और एबिजाटा शलाह राष्ट्रीय उद्यान में 'एथियोट्रेल रन' जैसे कार्यक्रमों में भाग लेना पर्यटकों के बीच लोकप्रिय हो गया है. तस्वीर के लिए इथियोपिया के पर्यटन विभाग को क्रेडिट दिया गया था.
हमें मिलेनियम डिवेलपमेंट गोल्स अचीवमेंट फंड (MDG FUND) की वेबसाइट पर भी यह तस्वीर मिली. तस्वीर के कैप्शन में बताया गया कि हेली गेब्रसेल्सी ने 'We Can End Poverty by 2015' (हम 2015 तक गरीबी समाप्त कर सकते हैं) स्लोगन के तहत 'ग्रेट इथियोपियन रन' की शुरुआत की.
इथियोपिया के विदेश मंत्रालय ने भी 23 जनवरी 2023 को 'ग्रेट इथियोपियन रन' हैशटेग के साथ कुछ अन्य तस्वीरों के अलावा यह तस्वीर भी शेयर की थी.
आर्काइव पोस्ट यहां देखें.
'ग्रेट इथियोपियन रन' एक फेमस इथियोपियाई रनर हेली गेब्रसेल्सी ने शुरू की थी. यह एक 10 किमी की रेस है जो हर साल इथियोपिया की राजधानी अदीस अबाबा में होती है. यह अफ्रीका की सबसे बड़ी दौड़ प्रतियोगिता है, इसमें लगभग 45,000 प्रतिभागी शामिल होते हैं.