Women's World Cup: फातिमा सना ने छुए मंधाना के पैर? AI जनरेटेड तस्वीर वायरल
बूम ने पाया कि पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना द्वारा स्मृति मंधाना के पैर छूने के दावे से वायरल तस्वीर आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाई गई है.

आईसीसी वीमेंस वर्ल्ड कप 2025 के तहत 5 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच हुए मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों से हरा दिया. इसके बाद से सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें दावा किया गया कि हार के बाद पाकिस्तानी टीम की कप्तान फातिमा सना ने भारतीय टीम की उप-कप्तान स्मृति मंधाना के पैर छुए.
एक अन्य वायरल तस्वीर में फातिमा सना को भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर के पैर छूते हुए दिखाया गया.
बूम के फैक्ट चेक में पाया गया कि वायरल हो रही तस्वीरें वास्तविक नहीं हैं. इन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से बनाया गया है. कई एआई डिटेक्टर टूल्स ने भी इसकी पुष्टि की है.
बीते रविवार को भारतीय टीम ने कोलंबो के आर प्रेमदासा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान को 88 रन से हरा दिया. 248 रन के लक्ष्य को चेज करने उतरी पाकिस्तानी टीम 43 ओवर में 159 रन पर सिमट कर रह गई. पुरुष एशिया कप की तरह महिला वर्ल्ड कप में भी टॉस के दौरान या मैच के बाद भारत और पाकिस्तान की खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ नहीं मिलाए.
सोशल मीडिया पर क्या है वायरल?
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर वायरल हो रही इस तस्वीर में पाकिस्तान महिला टीम की कप्तान फातिमा सना को स्मृति मंधाना के आगे झुकते हुए दिखाया गया है. एक यूजर ने इसे शेयर करते हुए लिखा, 'महिला विश्व कप में भारत से हार के बाद पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना ने स्मृति मंधाना के पैर छुए.' (आर्काइव लिंक)
Sports Edge Cricket नाम के एक वेरिफाइड यूट्यूब चैनल ने भी अपनी रिपोर्ट में यही दावा किया है.
कुछ यूजर्स ने इसी तरह की एक तस्वीर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर की भी साझा की और दावा किया कि हार के बाद फातिमा सना ने हरमनप्रीत कौर के पैर छुए. (आर्काइव लिंक)
पड़ताल में क्या मिला:
मैच के दौरान ऐसी कोई घटना नहीं हुई
दावे की पड़ताल के लिए हमने फातिमा सना द्वारा स्मृति मंधाना या हरमनप्रीत कौर के पैर छूने से जुड़ी खबरों की तलाश की लेकिन हमें इस दावे का समर्थन करने वाली कोई विश्वसनीय न्यूज रिपोर्ट नहीं मिली.
इससे संबंधित खबरों और वीडियो में साफ तौर पर बताया गया कि मैच के बाद भारतीय खिलाड़ी जश्न मनाते हुए डगआउट की ओर चले गए. दोनों देशों की खिलाड़ियों ने एक-दूसरे से हाथ भी नहीं मिलाए. इससे स्पष्ट था कि वहां वायरल तस्वीर जैसी कोई घटना देखने को नहीं मिली है. अगर ऐसा होता तो इसकी चर्चा खबरों में जरूर होती.
तस्वीरें एआई जनरेटेड हैं
फेसबुक पर कई यूजर्स ने स्मृति मंधाना की तस्वीर को AI जनित बताया था. हमने देखा कि हरमनप्रीत कौर वाली तस्वीर में कई विसंगतियां हैं, जैसे उनकी जर्सी अलग दिख रही है और उस पर 'ड्रीम 11' लिखा हुआ है जबकि महिला वर्ल्ड कप के मैच के दौरान आधिकारिक जर्सी पर 'ड्रीम 11' नहीं लिखा.
पुष्टि के लिए हमने स्मृति मंधाना और फातिमा सना वाली तस्वीर को Sightengine, Hivemoderation और Undetectable.ai जैसे AI डिटेक्शन टूल पर चेक किया. Sightengine ने इस तस्वीर के AI से बनाए जाने की संभावना 99 प्रतिशत और Hivemoderation ने 93.6 प्रतिशत बताई. वहीं Undetectable.ai ने भी इसे एआई जनरेटेड करार दिया.
Hivemoderation ने हरमनप्रीत कौर वाली तस्वीर के भी AI जनित होने की संभावना 97.2 प्रतिशत जताई.


