Boom Live

Trending Searches

    Boom Live

    Trending News

      • फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़
      • राजनीति
      • वीडियो
      • Home-icon
        Home
      • Authors-icon
        Authors
      • Careers-icon
        Careers
      • फैक्ट चेक-icon
        फैक्ट चेक
      • एक्सप्लेनर्स-icon
        एक्सप्लेनर्स
      • फास्ट चेक-icon
        फास्ट चेक
      • अंतर्राष्ट्रीय-icon
        अंतर्राष्ट्रीय
      • वेब स्टोरीज़-icon
        वेब स्टोरीज़
      • राजनीति-icon
        राजनीति
      • वीडियो-icon
        वीडियो
      • Home
      • फैक्ट चेक
      • मंदिर की जगह मस्जिद बनवाने के नाम...
      फैक्ट चेक

      मंदिर की जगह मस्जिद बनवाने के नाम पर राहुल गांधी की वायरल वोट अपील फेक है

      Wayanad Bypoll: बूम ने पाया कि लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान यह फर्जी वीडियो बनाया गया था. इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने पुलिस से शिकायत भी की थी.

      By - Rohit Kumar |
      Published -  12 Nov 2024 3:48 PM
    • Listen to this Article
      Congress has made an advertisement video showing the demolition of a temple to encourage people to vote for Priyanka Gandhi for the Wayanad Lok Sabha seat
      CLAIMवीडियो में कांग्रेस राम मंदिर की जगह बाबरी मस्जिद बनवाने के नाम पर वोट मांग रही है.
      FACT CHECKबूम ने पाया कि यह फर्जी वीडियो है, जिसे लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भी वायरल किया गया था. तब कांग्रेस ने इस वीडियो को लेकर पुलिस से शिकायत भी की थी.

      सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नाम पर वोट अपील का वीडियो वायरल है. इसमें राम मंदिर को गिराकर उसकी जगह बाबरी मस्जिद बनती दिख रही है. वीडियो के आखिर में वायनाड कांग्रेस कमेटी की ओर से राहुल गांधी के लिए वोट की अपील है.

      बूम ने अपनी जांच में पाया कि यह वीडियो कांग्रेस की ओर से जारी नहीं किया गया है. यह वीडियो इससे पहले लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान भी वायरल था. इस वीडियो को लेकर कांग्रेस ने पुलिस से शिकायत भी की थी.

      गौरतलब है कि राहुल गांधी के इस्तीफा देने के बाद खाली हुई केरल की वायनाड लोकसभा सीट पर 13 नवंबर 2024 को उपचुनाव के लिए मतदान है. वायनाड सीट पर कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी चुनाव लड़ रही हैं. इसी संदर्भ में यह फर्जी वीडियो वायरल है.

      एक्स पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए, 'देखिए, आतंकवादी संगठन कांग्रेस ने वायानाड लोकसभा सीट के लिये प्रियंका गांधी को वोट करने के लिए एड बनाई है, शर्म आ रही है-कांग्रेस की मानसिकता पर.'

      (आर्काइव लिंक)

      फेसबुक (आर्काइव लिंक) पर भी इसी दावे से यह वीडियो वायरल है. यह देखिए कांग्रेस ने अपनी वायनाड लोकसभा सीट कि प्रियंका गांधी को वोट करने के लिए किस तरीके की एड बनाई है. शेम आ रही है कांग्रेस की मानसिकता पर, इसको सब हिंदुओं को भेजो और उनकी आंखें खोलो.'

      इस दावे की सत्यता की जांच के लिए बूम की टिपलाइन (+917700906588) पर भी हमें यह वीडियो प्राप्त हुआ.



      फैक्ट चेक

      कांग्रेस के नाम पर वायरल राम मंदिर की जगह बाबरी मस्जिद बनाने वाला वीडियो फर्जी है. इसे 2024 लोकसभा चुनाव के दौरान भी वायरल किया गया था जिस पर स्थानीय कांग्रेस कमिटी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी.


      वीडियो फर्जी है और लोकसभा चुनाव 2024 के दौरान का है

      बूम ने वीडियो की पड़ताल के लिए गूगल पर दावे से संंबंधित कीवर्डस से सर्च किया. हमें इस घटना के बारे में कुछ मीडिया रिपोर्ट मिलीं. न्यूज एजेंसी एएनआई की 26 अप्रैल 2024 की रिपोर्ट में बताया गया कि कांग्रेस पार्टी की वायनाड जिला समिति ने पार्टी इकाई के नाम पर सोशल मीडिया पर राहुल गांधी के लिए वोट अपील का 'फर्जी वीडियो' प्रसारित होने के संबंध में पुलिस से एक शिकायत दर्ज कराई है.

      हमें केरल कांग्रेस की प्रवक्ता लावण्या बल्लाल जैन का 26 अप्रैल 2024 का एक्स पर एक पोस्ट मिला. लावण्या ने अपने पोस्ट में इसी वीडियो को लेकर लिखा, "पार्टी ने राहुल गांधी के इस फर्जी वीडियो को सोशल मीडिया पर फैलाए जाने को लेकर भाजपा के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. हम फेक नैरेटिव को बर्दाश्त नहीं करेंगे. हताश बीजेपी अब और भी फर्जी वीडियो का सहारा ले रही है."

      पोस्ट में वीडियो को शेयर करने वाले एक्स यूजर की स्क्रीन रिकार्डिंग शेयर करते हुए केरल पुलिस को और राज्य पुलिस प्रमुख को टैग किया गया और लिखा गया कि आपको बता दें कि ये कुछ ऐसे हैंडल हैं जिन्होंने ट्विटर पर फर्जी वीडियो फैलाए हैं.

      तब लावण्या बल्लाल जैन ने पुलिस से शिकायत करने वाला एक लेटर भी एक्स पर शेयर किया था.


      मीडिया आउटलेट MathruBhumi और HW News English पर भी अप्रैल 2024 में राहुल गांधी को लेकर फर्जी वीडियो सोशल मीडिया पर फैलाए जाने को लेकर शिकायत किए जाने की खबर को देखा जा सकता है.

      राहुल गांधी ने रायबरेली और वायनाड सीट से लड़ा था चुनाव

      इसके अलावा हमने देखा कि वायरल वीडियो में राहुल गांधी की तस्वीर लगाकर उन्हें वोट करने की अपील की गई है. दरअसल लोकसभा चुनाव 2024 में राहुल गांधी ने यूपी की रायबरेली और केरल की वायनाड लोकसभा सीट से चुनाव लड़ा था और दोनों ही जगह से जीत हासिल की थी. बाद में उन्होंने वायनाड से इस्तीफा दे दिया था. यह फर्जी वीडियो इसी दौरान का है.

      Tags

      INCRahul GandhiPriyanka GandhiLoksabha election 2024Fact Check
      Read Full Article
      Claim :   वीडियो में कांग्रेस अयोध्या में राम मंदिर गिराकर बाबरी मस्जिद बनवाने के नाम पर वोट मांग रही है.
      Claimed By :  Facebook and X users
      Fact Check :  False
      Next Story
      Our website is made possible by displaying online advertisements to our visitors.
      Please consider supporting us by disabling your ad blocker. Please reload after ad blocker is disabled.
      X
      Or, Subscribe to receive latest news via email
      Subscribed Successfully...
      Copy HTMLHTML is copied!
      There's no data to copy!