बिश्नोई समाज की तारीफ करते विवेक ओबेरॉय का पुराना वीडियो वायरल
बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो फरवरी 2023 में दुबई में आयोजित इंटरनेशनल एनवायरमेंट कॉन्फ्रेंस का है. इसका लॉरेंस बिश्नोई और सलमान खान के मामले से कोई संबंध नहीं है.
बिश्नोई समाज पर बोलते बॉलीवुड अभिनेता विवेक ओबेरॉय का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर वर्तमान के संदर्भ में वायरल है. बूम ने अपनी जांच में पाया कि वायरल वीडियो फरवरी 2023 में दुबई में बिश्नोई समाज की तरफ से आयोजित इंटरनेशनल एनवायरमेंट कॉन्फ्रेंस का है. इसका सलमान खान और लॉरेंस बिश्नोई विवाद से कोई लेना-देना नहीं है.
गौरतलब है कि 12 अक्टूबर 2024 को मुंबई में एनसीपी (अजित पवार गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या कर दी गई थी. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक लॉरेंस बिश्नोई गिरोह ने सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी ली थी और इसकी वजह बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान से दोस्ती बताई थी.
27 सेंकड के वायरल वीडियो में विवेक ओबेरॉय कहते हैं, "आप बिश्नोई समाज के बारे में गूगल करके देखिए दुनिया में ऐसा दृश्य आपको कहीं नहीं मिलेगा, क्योंकि हर घर में, मेरे घर में भी हम गाय का दूध निकालते हैं और बच्चों को पिलाते हैं. दुनिया में बिश्नोई समाज ही है जो हिरन के हिरन के मरने पर उसके बच्चे को बिश्नोई समाज की हमारी माताएं अपने छाती से लगाकर अपने बच्चे की तरह दूध पिलाती हैं."
एक्स पर एक वेरिफाइड यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'बिश्नोई समाज की प्रशंसा करते हुए अभिनेता विवेक ओबेरॉय.'
फेसबुक पर एक यूजर ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'आखिर कहना क्या चाहते है विवेक ओबराय ?'
फैक्ट चेक
विवेक ओबेरॉय का वायरल वीडियो पुराना है
बूम ने वीडियो की पड़ताल के लिए संबंधित कीवर्ड से गूगल पर सर्च किया. हमें इंस्टाग्राम पर एक यूजर द्वारा 5 फरवरी 2023 को शेयर किया गया विवेक ओबेरॉय का एक वीडियो मिला. पोस्ट के कैप्शन में इसे विवेक ओबेरॉय का दुबई में बिश्नोई समाज के पर्यावरण सम्मेलन को संबोधित करने का बताया गया.
दुबई में आयोजित इंटरनेशनल एनवायरमेंट कॉन्फ्रेंस का वीडियो
इंस्टाग्राम पोस्ट से संकेत लेकर फिर से कीवर्ड सर्च करने पर हमें पता चला कि विवेक ओबेरॉय का यह वीडियो 4 फरवरी 2023 को दुबई में आयोजित होने वाली इंटरनेशनल एनवायरमेंट कॉन्फ्रेंस कार्यक्रम के दौरान का है. हमें इस कार्यक्रम का 1 घंटे 42 मिनट का ब्रीफ वीडियो भी मिला, जिसमें विवेक ओबेरॉय की स्पीच भी शामिल थी हालांकि यह पूरी नहीं थी.
हमें JambhSar Media नाम के एक यूट्यूब चैनल पर 4 फरवरी 2023 को ही शेयर किया गया इस कार्यक्रम में विवेक ओबेरॉय के संबोधन का पूरा वीडियो मिला. वायरल वीडियो इसी से क्रॉप किया गया है. 4 मिनट 26 सेकंड से 4 मिनट 54 सेकंड के बीच इस हिस्से को देखा भी जा सकता है.
अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की ओर से फरवरी 2023 में दुबई में आयोजित दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण सम्मेलन में भारत से 500 से अधिक प्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया था, जिसमें बिश्नोई समाज द्वारा पर्यावरण के प्रति किए जाने वाले सकारात्मक कार्यों की काफी सराहना की गई थी. कार्यक्रम में बिश्नोई समाज के कई लोगों, नेताओं के अलावा अभिनेता विवेक ओबेरॉय भी शामिल हुए थे.
बिश्नोई समाज ने सलमान से की माफी की मांग
गौरतलब है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के घटनाक्रम के बाद अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र बिश्नोई ने सलमान खान से मांफी की मांग की. देवेंद्र बिश्नोई ने मीडिया से बात करते हुए कहा, "सलमान खान ने काले हिरण को मारा है और काले हिरण को मारना गैर कानूनी अपराध है. इस अपराध को बिश्नोई समाज बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करता."
क्या है काला हिरण शिकार मामला
दरअसल सलमान खान पर तीन दशक पहले जोधपुर के कांकाणी गांव में 'हम साथ साथ हैं' फिल्म की शूटिंग के दौरान काले हिरण का शिकार करने का आरोप है. रिपोर्ट के मुताबिक, 27 सितंबर से 1 अक्टूबर 1998 के बीच सलमान खान पर जोधपुर के अलग-अलग इलाकों में तीन काले हिरण और तीन चिंकारा का शिकार करने का इल्जाम लगा था.
2018 में काला हिरण शिकार मामले में सलमान खान को दोषी करार देते हुए 5 साल की सजा सुनाई गई थी. बाद में हाई कोर्ट ने इसे सस्पेंड कर दिया गया था. इस फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई है.
बिश्नोई समाज के लोगों को पर्यावरण और वन्यजीवों के संरक्षण के लिए जाना जाता है. इस समाज के लोग हिरण को अपनी संतान की तरह मानते हैं.