क्या विवेक अग्निहोत्री की द कश्मीर फ़ाइल्स को ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया?
बूम ने पाया कि विवेक अग्निहोत्री का दावा भ्रामक है. ‘द कश्मीर फ़ाइल्स’ को 300 अन्य फ़िल्मों के साथ ऑस्कर्स के लिए महज़ एलिजिबिल माना गया है.
फ़िल्म निर्माता विवेक अग्निहोत्री ने मंगलवार को ट्वीट कर दावा किया कि उनकी फ़िल्म 'द कश्मीर फ़ाइल्स' को ऑस्कर्स के लिए एकेडमी अवार्ड्स द्वारा शॉर्टलिस्ट किया गया है. कई मीडिया आउटलेट्स ने विवेक अग्निहोत्री के दावे को हवा देते हुए रिपोर्ट प्रकाशित की.
हालांकि, बूम की जांच में विवेक अग्निहोत्री का दावा भ्रामक निकला. हमने पाया कि 'द कश्मीर फ़ाइल्स' को 300 अन्य फ़िल्मों के साथ ऑस्कर्स के लिए एलिजिबिल माना गया है.. एकेडमी अवार्ड्स का नामांकन इस महीने के अंत में 24 जनवरी, 2023 को घोषित किए जाएंगे.
विवेक अग्निहोत्री ने 10 जनवरी को ट्वीट करते हुए लिखा, "बिग अनाउंसमेंट. द कश्मीर फ़ाइल्स द एकेडमी की फर्स्ट लिस्ट में ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट हो गई है. ये भारत की 5 फ़िल्मों में से एक है. सभी को बधाई..."
उसी के अगले ट्वीट में उन्होंने लिखा, "पल्लवी जोशी, मिथुन चक्रवर्ती, दर्शन कुमार, अनुपम खेर सभी बेस्ट एक्टर कैटेगिरी में शॉर्टलिस्ट हुए हैं. ये बस शुरुआत है. आगे रास्ता लंबा है. सभी को ब्लेस करें"
द कश्मीर फ़ाइल्स, जो 90 के दशक में घाटी में कश्मीरी पंडितों के पलायन पर आधारित है, पिछले साल भारत में सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली फ़िल्मों में से एक थी. प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने भी इस फ़िल्म की तारीफ़ की थी और कई बीजेपी शासित राज्यों में इसे टैक्स फ़्री कर दिया गया था. इस फ़िल्म ने फ़िल्म दर्शकों को भी विभाजित कर दिया. यह फ़िल्म तब विवाद के केंद्र में थी जब पिछले साल गोवा में एक अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में इज़रायली फ़िल्म निर्माता नादव लापिड ने इसे "अश्लील प्रचार" करार दिया था. नादव लापिड फ़िल्म फेस्टिवल में एक जूरी सदस्य थे जिसमें कुछ राज्य और केंद्रीय मंत्रियों ने भाग लिया था.
मीडिया आउटलेट्स ने भ्रामक दावे को बढ़ावा दिया
कई भारतीय मीडिया आउटलेट्स ने अग्निहोत्री के इस साल 95 वें ऑस्कर के लिए द कश्मीर फ़ाइल्स को शॉर्टलिस्ट किए जाने के दावे को बड़ी ख़बर बताया.
एबीपी न्यूज़ ने अपनी रिपोर्ट में लिखा,"इस बार दुनिया के सबसे बड़े फिल्मी अवॉर्ड ऑस्कर में भारतीय सिनेमा की तूती बोलने वाली हैं. पिछले साल की सुपरहिट हिंदी फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट किया जा चुका है. साउथ के दिग्गज डायरेक्टर एस एस राजामौली की फिल्म 'आर आर आर' और 'छेल्लो शो' के अलावा 'द कश्मीर फिल्म' भी ऑस्कर में धूम मचाने के लिए तैयार है. ऐसे में अब द कश्मीर फाइल्स फिल्म के विवेक अग्निहोत्री का रिएक्शन सामने आया है."
ज़ी हिंदुस्तान ने अपनी रिपोर्ट में लिखा, "साल 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स'ऑस्कर 2023 के लिए शॉर्टलिस्ट हुई है. फिल्म डायरेक्टर विवेक अग्निहोत्री ने सोशल मीडिया पर जानकारी दी है."
इस रिपोर्ट में अभिनेता मिथुन चक्रवर्ती के हवाले से लिखा है, "मिथुन ने कहा कि मैं कोई विवादित बयान नहीं दूंगा. दुख होता है जब कोई फिल्म को एक थिएटर में अनुमति नहीं दी जाती है, लेकिन वह फ़िल्म ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट हो जाती है."
टाइम्स नाउ नवभारत एडिटर नाविका कुमार ने अपना पूरा शो द कश्मीर फ़ाइल्स की ऑस्कर में एंट्री पर आधारित रहा.इस शो में फ़िल्म निर्देशक विवेक अग्निहोत्री और अभिनेता अनुपम खेर को बतौर गेस्ट बुलाया गया.
चैनल ने अपने फ़ेसबुक पेज पर शो को अपलोड करते हुए कैप्शन दिया, "'द कश्मीर फाइल्स' का ऑस्कर के लिए शॉर्टलिस्ट होना आपके लिए कितनी बड़ी उपलब्धि है?"
फ़िल्म समीक्षकों ने फेरा पानी
इस बीच फ़िल्म समीक्षक असीम छाबड़ा और मयंक शेखर ने यह कहकर उम्मीदों पर पानी फेर दिया कि फ़िल्म को अभी तक शॉर्टलिस्ट नहीं किया गया है, बल्कि ऑस्कर के लिए क्वालीफाई किया है.
फ़िल्म समीक्षक मयंक शेखर ने न्यूज़18 के साथ एक पैनल चर्चा में कहा, "मुझे नहीं पता कि शॉर्टलिस्टिंग शब्द कहां से आया है. मुझे नहीं पता कि हम इसमें क्या सेलिब्रेट कर रहे रहे हैं." उन्होंने चर्चा के दौरान आगे कहा, "यह ऐसा है जैसे आपको एक परीक्षा के लिए प्रवेश टिकट मिल गया है और अब आपको परीक्षा के लिए जाना है... इसका कोई मतलब नहीं है."
दिल्ली पुलिस के ASI को चाकू मारने वाला आरोपी मुस्लिम नहीं है, न्यूज़ चैनलों का दावा फ़र्ज़ी
फ़ैक्ट चेक
बूम ने पाया कि द कश्मीर फाइल्स को ऑस्कर्स के लिए शार्टलिस्ट नहीं, केवल एलिजिबिल माना गया है.
95वें ऑस्कर के लिए 10 कैटेगरी के लिए शॉर्टलिस्ट की गई फ़िल्मों की की लिस्ट 21 दिसंबर, 2022 को जारी की गई थी. 10 कैटेगरी में शॉर्टलिस्ट में भारत की चार फ़िल्में शामिल हैं - लास्ट फ़िल्म शो (इंटरनेशनल फ़ीचर फ़िल्म), ऑल दैट ब्रीथ्स (डॉक्यूमेंट्री फ़ीचर फ़िल्म), आरआरआर से नातु नातु (म्यूजिक ओरिजिनल सॉन्ग), द एलिफेंट व्हिस्परर्स (डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फ़िल्म). हालांकि, शॉर्टलिस्ट में द कश्मीर फ़ाइल्स शामिल नहीं है.
9 जनवरी को, एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज (AMPAS) ने एक प्रेस रिलीज़ जारी की जिसमें कहा गया कि 301 फ़ीचर फ़िल्में पात्र हैं और 2022 एकेडमी अवार्ड्स के लिए योग्य हैं.
प्रेस रिलीज़ ने मानदंड निर्धारित किया जो किसी फिल्म को 95वें एकेडमी अवार्ड्स के लिए योग्य बनाता है.
"95वें एकेडमी अवार्ड्स के लिए लागू नियमों के तहत विचार के योग्य होने के लिए, फ़ीचर फ़िल्मों को कम से कम 6 अमेरिकी महानगरीय क्षेत्रों में से एक में एक व्यावसायिक मोशन पिक्चर थिएटर में में 1 जनवरी, 2022 और 31 दिसंबर, 2022 के बीच चलनी चाहिए. वो क्षेत्र हैं- लॉस एंजिल्स काउंटी; न्यूयॉर्क; बे एरिया; शिकागो, इलिनोइस; मियामी, फ्लोरिडा; और अटलांटा, जॉर्जिया. और एक ही स्थान पर लगातार सात दिनों का न्यूनतम क्वालीफाइंग रन पूरा होना चाहिए. फ़ीचर फ़िल्मों का रन टाइम 40 मिनट से अधिक होना चाहिए," विज्ञप्ति में कहा गया है.
इससे पता चलता है कि किसी भी फ़ीचर फ़िल्म की लंबाई 40 मिनट से अधिक होनी चाहिए ताकि रिमाइंडर लिस्ट में क्वालीफाई किया जा सके जिसे विवेक अग्निहोत्री ने ट्वीट में संदर्भित किया है. फ़िल्म को जनवरी और दिसंबर 2022 के बीच 6 अमेरिकी महानगरीय क्षेत्रों में से एक में व्यावसायिक रूप से रिलीज़ होनी चाहिए है एक स्थान पर लगातार सात दिनों का न्यूनतम क्वालीफाइंग रन होना चाहिए.
रिलीज़ के साथ-साथ, एकेडमी अवार्ड्स ने रिमाइंडर लिस्ट के बारे में भी जानकारी रिलीज़ की है. विवेक अग्निहोत्री ने अपने ट्वीट्स में जिन स्क्रीनशॉट्स का इस्तेमाल किया है, वे इसी लिस्ट के हैं. नीचे उसी की तुलना है.
बूम ने वरिष्ठ फ़िल्म पत्रकार और समीक्षक असीम छाबड़ा से संपर्क किया. उन्होंने कहा, "द कश्मीर फाइल्स, कांतारा: द लेजेंड और गंगूबाई काठियावाड़ी जैसी फ़िल्में अभी योग्य हैं. इसका मतलब यह नहीं है कि फ़िल्म को एकेडमी द्वारा शॉर्टलिस्ट या नामांकित किया गया."
असीम छाबड़ा ने बताया, " एकेडमी के सदस्य फ़िल्में देखेंगे और फिर आख़िरी नॉमिनेशन की घोषणा करेंगे."
एकेडमी के नॉमिनेशन की घोषणा 24 जनवरी, 2023 को की जाएगी. इस बीच नॉमिनेशन पर वोटिंग 12 जनवरी से शुरू होगी और 17 जनवरी को समाप्त होगी.
इस बारे में अधिक जानकारी प्राप्त करने के लिए बूम ने बेस्ट साउंड मिक्सिंग के लिए एकेडमी अवार्ड्स विनर रेसुल पुकुट्टी से भी संपर्क किया.
पुकुट्टी ने स्पष्ट किया, "फ़िल्म की एंट्री केवल एक सबमिशन है जो एक प्रक्रिया से गुजरी है जहां इन फ़िल्मों पर एकेडमी द्वारा विचार किया जा सकता है और सदस्य मतदान कर सकते हैं."
रेसुल पुकुट्टी पुकुट्टी ने राष्ट्रीय पुरस्कारों की चयन प्रक्रिया का ज़िक्र करते हुए बताया, "यह उन सभी फ़िल्मों की तरह है जो किसी विशेष वर्ष में रिलीज़ होती हैं और 31 दिसंबर से पहले सेंसर की जाती हैं, राष्ट्रीय पुरस्कार के लिए विचार करने योग्य होती हैं. इसी तरह, एकेडमी के जूरी और सदस्य बड़े पैमाने पर वोटिंग करेंगे और हर टेक्निकल कैटेगरी में पांच फ़िल्मों की एक लिस्ट होगी और बेस्ट पिक्चर कैटेगरी में 10 फिफ़िल्मों की घोषणा की जाएगी. नॉमिनेशन वोटिंग 12 जनवरी से शुरू होगी."
95वां ऑस्कर अवॉर्ड्स 12 मार्च, 2023 को ओवेशन हॉलीवुड के डॉल्बी थिएटर में आयोजित किया जाएगा.
बांग्लादेश के वीडियो को भारत में जातिगत भेदभाव की घटना के रूप में शेयर किया गया